featured बिज़नेस

जून में थोक महंगाई दर 1.62 फीसदी बढ़ी

Inflation जून में थोक महंगाई दर 1.62 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली। देश की थोक महंगाई दर जून 2016 में बढ़कर 1.62 फीसदी दर्ज की गई। यह दर 20 महीनों के उच्चतम स्तर पर है। यह दर मई में 0.79 फीसदी थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, जून महीने में आलू 64.48 फीसदी महंगा हुआ और दलहन कीमतें 26.61 फीसदी बढ़ी। इस दौरान सब्जियां 16.91 फीसदी महंगी हुईं और चीनी से बने उत्पाद 26.09 फीसदी महंगे हुए।

Inflation

गौरतलब है कि दो दिनों पहले आंकड़ों से पता चला था कि खाद्य पदार्थो की बढ़ी हुई कीमतों से जून में वार्षिक खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.77 फीसदी हो गई है।

अप्रैल में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 0.34 प्रतिशत थी, जिसे बाद में संशोधित कर 0.79 प्रतिशत किया गया।

अन्य सामानों में पेट्रोल की थोक कीमतें पिछले साल 8.74 फीसदी गिर गई, जबकि डीजल की कीमत 1.13 प्रतिशत अधिक रही।

(आईएएनएस)

Related posts

MP: इंदौर में कोचिंग से लौट रही युवती से पहले गैंगरेप फिर जिंदा जलाने की कोशिश, एक हिरासत में

Aman Sharma

2 घंटे से कम की है हवाई यात्रा तो नहीं मिलेगी खाने की सुविधा

pratiyush chaubey

गोवर्धन: राधाकुंड में मनाया गया गोपीनाथ प्रभु का प्राकट्योत्सव, दूध, दही, घी से हुआ अभिषेक

Saurabh