featured यूपी

UP News: गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट अन्नु रानी के भाई का हुआ एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

a UP News: गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट अन्नु रानी के भाई का हुआ एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

UP News: गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट अन्नु रानी आज मेरठ के थाना सरधना के बहादरपुर गांव निवासी अपने घर पहुंची। इस दौरान पूरा शहर खिलाड़ी का स्वागत कर रहा था। वहीं, इसी खिलाड़ी अन्नु रानी के भाई का सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में खिलाड़ी का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें :-

PM Modi Threat to Kill: पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने एनआईए को भेजा ईमेल

बहन के स्वागत की तैयारियों में जुटा था जितेंद्र
जानकारी के अनुसार गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट अन्नु रानी के स्वागत की तैयारियों में भाई जितेंद्र लगा हुआ था। इस दौरान भाई कुछ सामान लाने के लिए बाइक से अपने गांव से सरधना की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर खिलाड़ी के परिवार में कोहराम मच गया।

अन्नु ने एशियन गेम्स ने जीता था गोल्ड मेडल
बता दें कि अन्नु रानी एक भारतीय भाला फेंक एथलीट हैं, जो वर्तमान समय में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड आपने नाम हासिल की है। वहीं, अन्नु ने एशियन गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अन्नु ने प्रतियोगिता में 62.93 मीटर भाला फेंका था।

Related posts

बारिश से परेशान किसानों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्विट, कहा  तत्काल राहत पहुंचाने के दिए गए निर्देश

Rani Naqvi

विलियम केलिन, सर पीटर रैटक्लिफ और ग्रीग सेमेंजा शेयर को मिला मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार

Trinath Mishra

सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल 19 जवानों को वीरता पुरस्कार

kumari ashu