featured दुनिया देश

हमास के खिलाफ इजराइल ने किया जंग का ऐलान, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

11 हमास के खिलाफ इजराइल ने किया जंग का ऐलान, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

इजराइल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़े

हमास ने इजराइल पर दागे 5 हजार रॉकेट, अब तक 6 मौतें, 300 से ज्यादा लोग घायल

कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी। इसके बाद इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों पर फाइटर जेट्स से हमले किए हैं।

वहीं, इजराइल में बिगड़ते हालातों के बीच इंडियन एम्बेसी ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के लोगों के साथ है।

14 4 1696670989 हमास के खिलाफ इजराइल ने किया जंग का ऐलान, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

इससे पहले हमास ने शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे इजराइल की राजधानी तेल अवीव समेत 7 शहर में 5 हजार रॉकेट दागे। हालांकि, इजराइल की सेना का कहना है कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट फायर किए गए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे। अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है और 545 घायल हुए हैं।

हमास ने इस ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। इधर, इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ शुरू कर दिया है। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा- ये हमला येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। सेना हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है।

befunky sample 2023 10 07t111607317 1696658087 हमास के खिलाफ इजराइल ने किया जंग का ऐलान, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी xsddfgf 1696662881 हमास के खिलाफ इजराइल ने किया जंग का ऐलान, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

दरअसल इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे। वहीं हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।

 

Related posts

अब 30 नहीं मेधावी छात्रों को 10-10 हजार रूपए देगी योगी सरकार

Rani Naqvi

कुल्लू में हुआ बड़ा हादसा, 44 की मौके पर ही मौत, 50 से ज्यादा घायल

bharatkhabar

अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

mahesh yadav