featured देश हेल्थ

Coronavirus: कोरोना के नए वेरियंट को लेकर सरकार की हाईलेवल मीटिंग, हेल्थ एक्सपर्ट को अलर्ट रहने की अपील

09 04 2022 Coronavirus: कोरोना के नए वेरियंट को लेकर सरकार की हाईलेवल मीटिंग, हेल्थ एक्सपर्ट को अलर्ट रहने की अपील

Coronavirus: दुनिया से कोरोनावायरस का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। अमेरिका, डेनमार्क और इजराइल जैसे देशों में कोरोना के नए वेर‍िएंट BA.2.86 के केस सामने आ चुके हैं। इधर भारत भी इस नए वेरिएंट को लेकर अपनी तैयारी कर चुकी है।

ये भी पढ़ें :-

BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी

इसी को लेकर भारत के प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक हाई लेवल की मीटिंग की गई। इस मीटिंग को करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह था दुनियाभर में पाए गए कोविड के नए वेरिएंट के केसेस के साथ SARS-CoV-2 वायरस से जुड़े केसेस भी सामने आ रहे हैं।

हालांकि देश में अभी तक कोविड के नए वैरिएंट BA.2.86 का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन संक्रम‍ित देशों से आने वाले लोगों के संपर्क में आने से यहां भी यह वैरिएंट फैल सकता है। इसलिए डॉक्‍टर और हेल्थ एक्सपर्ट को अलर्ट और जरूरी सावधानी बरतने की बात कही है।

बैठक में ये हुए शामिल
इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएमओ सलाहकार अमित खरे, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक राजीव बहल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव सुधांश पंत, प्रधान मंत्री के अतिरिक्त सचिव बैठक में पुण्य सलिला श्रीवास्तव और जैव प्रौद्योगिकी सचिव राजेश एस गोखले शामिल हुए।

नए कोविड वैरिएंट BA.2.86 के लक्षण

  • कोव‍िड के नए वैर‍िएंट BA.2.86 में स‍िर में दर्द या शरीर दर्द की समस्या हो सकती है।
  • तेज बुखार, खांसी और थकान होना काफी कॉमन लक्षण है।
  • BA.2.86 की चपेट में आने पर गले में खराश, दर्द, खाना न‍िगलने में समस्या हो सकती है।
  • कोव‍िड का नया वैरिएंट पाचन क्र‍िया को भी बिगाड़ सकता है. इससे पेट दर्द, दस्‍त और उल्‍टी जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।
  • सांस लेने में दिक्कत और गले में बलगम जमना।
  • नए कोव‍िड वैर‍िएंट के मरीजों में भूख की कमी देखने को मिली है।
  • कुछ मरीजों की सूंघने की क्षमता कम हो सकती है।

Related posts

अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी शूटर राजेश तोमर दिल्ली से गिरफ्तार

sushil kumar

Yamuna Expressway: 4 साल बाद बढ़ा यमुना एक्सप्रेस-वे का टोल टैक्स, जानिए नई दरें

Rahul

अर्नब गोस्‍वामी को बॉम्‍बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका, बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने निचली अदालत में जाने को कहा

Samar Khan