featured खेल

Emerging Asia Cup 2023 Final: आज भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबल, जानें कब- कहां देखें मैच

168995450664baa8ca1ee33 Emerging Asia Cup 2023 Final: आज भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबल, जानें कब- कहां देखें मैच

Emerging Asia Cup 2023 Final: आज 2023 इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने प्रवेश किया है।

ये भी पढ़ें :-

23 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

पाकिस्तान की टीम जहां श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची है, वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी। 2023 इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों ने प्रवेश किया है। दोनों टीमें आज यानी 23 जुलाई को खिताबी मैच खेलेंगी।

कहां खेला जाएगा मैच?
इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा मैच?
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रविवार (23 जुलाई) को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में इस मैच का लाइव टेलिकास्ट ओटीटी और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म पर होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच का प्रसारण Fancode की वेबसाइट और उसके मोबाइल ऐप दोनों पर होगा। वहीं टीवी पर इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

इमर्जिंग एशिया कप में भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 4 जीते हैं तो वहीं पाकिस्तान सिर्फ एक ही मैच जीत पाया है।

Related posts

करबाख में भड़काव कार्रवाई में 4 अर्मेनियाई S-300 को किया नष्ट: अजरबैजान

Samar Khan

पीएम मोदी करेंगे आगरा मेट्रो का शिलान्यास, आगरावासियों को भी करेंगे संबोधित

Hemant Jaiman

अल्मोड़ा: चुनावी कसरत तेज, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों को घर पर होगी मतदान की सुविधा

Neetu Rajbhar