featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा: चुनावी कसरत तेज, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों को घर पर होगी मतदान की सुविधा

Screenshot 2022 01 16 141015 अल्मोड़ा: चुनावी कसरत तेज, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों को घर पर होगी मतदान की सुविधा

Nirmal Almora अल्मोड़ा: चुनावी कसरत तेज, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों को घर पर होगी मतदान की सुविधानिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा || विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जनपद अल्मोड़ा की छह विधानसभाओं में चुनाव की कसरत तेज कर दी है और निर्वाचन आयोग ने पहली बार दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष अधिक मतदाताओं के घर पर मतदान करने सुविधा दी है।

Screenshot 2022 01 16 140924 अल्मोड़ा: चुनावी कसरत तेज, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों को घर पर होगी मतदान की सुविधा

जिसके तहत अल्मोड़ा में 13 हजार से अधिक मतदाता चिह्नित किये गए हैं। वही करीब 6 हजार दिव्यंगजन मतदाता पोस्टर बैलट के माध्यम से निर्वाचन की टीम उनके निवास स्थान पर जाकर मतदान करंगे।

Related posts

राधामोहन सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित किया

mahesh yadav

चंदा कोचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले सीबीआई अफसर सुधांशु धर मिश्रा का तबादला

Rani Naqvi

झारखंड बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

mahima bhatnagar