featured देश

Jammu-Kashmir: उफनाती नदी में नायब सूबेदार कुलदीप सिंह समेत दो जवान बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

1200 675 18949901 thumbnail 16x9 jk Jammu-Kashmir: उफनाती नदी में नायब सूबेदार कुलदीप सिंह समेत दो जवान बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक उफनाती नदी में भारतीय सेना के दो जवान बह गए। इनमें से एक सैनिक की पहचान नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। दूसरे जवान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें :-

9 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

मीडिया रिपोर्टस ने सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि पुंछ के सुरानकोटे के पोशाना में ये सैनिक डोगरा नाला पार कर रहे थे लेकिन भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ के कारण वे पानी के तेज बहाव में बह गए। शनिवार शाम को अधिकारियों ने बताया था कि सेना, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की संयुक्त टीम दोनों की तलाश में जुटे हैं लेकिन अबतक कुछ पता नहीं चला है।

सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। इस बीच, पुलिस वाहन जिले के विभिन्न हिस्सों में लोगों को भारी बारिश के बाद नदी/नालों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

Related posts

घर में करते हैं चीनी का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, क्योकि शरीर में घोल रही है जहर

mohini kushwaha

प्रदेश सरकार की 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाने की सिफारिश पर केंद्र सरकार की लग सकती है मुहर 

Shubham Gupta

इलाहाबाद हाई कोर्ट में अयोध्या भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग

Rani Naqvi