featured बिज़नेस

Share Market Opening: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 19 हजार से नीचे

sensex nifty sensexdown 770x433 1 Share Market Opening: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 19 हजार से नीचे

Share Market Opening: वैश्विक बाजारों पर बने दबाव के बीच गुरुवार यानी हफ्ते के चौथे दिन को घरेलू शेयर बाजार ने लगभग स्थिर शुरुआत की। बाजार खुलने पर दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में गिरावट देखी गई।

ये भी पढ़ें :-

15 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

आज का बाजार
सुबह 09:15 बजे बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट के साथ 63,130 अंक के पास कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 20 अंक के नुकसान के साथ 18,735 अंक के पास कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में बढ़त व गिरावट
इंडसइंड बैंक और इंफोसिस के शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरे हुए हैं. एनटीपीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व जैसे शेयर भी नुकसान में हैं। वहीं दूसरी ओर नेस्ले, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे शेयरों में तेजी दिख रही है।

वैश्विक बाजारों में गिरावट
घरेलू शेयर बाजार पर आज वैश्विक बाजारों की गिरावट का दबाव है।  बुधवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट देखने को मिली थी। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.68 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ था। वहीं नास्डैक में 0.39 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.08 फीसदी की तेजी आई थी. उसके बाद आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी नुकसान में हैं।

Related posts

सीएम रावत और जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Rani Naqvi

चुनाव आयोग में रामगोपाल ने जमा की डेढ़ लाख पन्ने का दस्तावेज

kumari ashu

फिल्म गदर 2 की शूटिंग को लेकर जूनियर आर्टिस्ट कर रहे हैं बवाल, जाने क्या है वजह

Neetu Rajbhar