featured यूपी

चुनाव आयोग में रामगोपाल ने जमा की डेढ़ लाख पन्ने का दस्तावेज

ram gopal yadav चुनाव आयोग में रामगोपाल ने जमा की डेढ़ लाख पन्ने का दस्तावेज

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में वर्चस्व को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अखिलेश की तरफ से रामगोपाल ने शनिवार शाम को चुनाव आयोग में डेढ़ लाख पन्नों का दस्तावेज दाखिल कर इस बात का संकेत दिया कि अब पार्टी का दो टुकड़ों में बटना तय हो गया है।

ramgopal yadav चुनाव आयोग में रामगोपाल ने जमा की डेढ़ लाख पन्ने का दस्तावेज

चुनाव आयोग में दस्तावेज सौपने के बाद रामगोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही सपा के असली राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनको पार्टी के 90 से अधिक सांसद, विधायक और अन्य प्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने बताया कि पार्टी के 229 विधायकों में से 205 विधायकों, 56 एमएलसी और 24 में से 15 सांसद अखिलेश को सपा मुखिया मान कर उनके पक्ष में शपथ पत्र दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पार्टी के 5731 प्रतिनिधियों में से 4400 ने अखिलेश के पक्ष में व्यक्तिगत रुप से हलफनामा दिया है।

रामगोपाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें 09 जनवरी तक का समय दिया था लेकिन ये सभी दस्तावेज जो करीब डेढ़ लाख पन्नों में है, आयोग को ही सौंप दिया गया। एक सवाल के जवाब में रामगोपाल ने कहा कि अखिलेश यादव पार्टी संविधान के तहत ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल अब हमें ही मिलना चाहिये। इस बीच चर्चा है कि मुलायम ने भी चुनाव आयोग को पत्र भेजकर पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल पर दावा ठोका है। इधर लखनऊ में सपा में सुलह को लेकर आज भी कई चक्रों में बैठकों का दौर चला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। दरअसल अखिलेश यादव किसी भी हालत में अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अखिलेश और मुलायम खेमा अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गया है। गौरतलब है कि मुलायम खेमे ने अपने अलग प्रत्याशी उतारने का निर्णय कर लिया है। चुनाव आयोग में झगड़ा पहुंचने से पहले तक मुलायम सिंह सपा के 393 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके थे। इसमें से बहुत से अखिलेश खेमे द्वारा घोषित सूची में शामिल हैं। ऐसे में लगता है कि दोनों तरफ से प्रत्याशियों की सूची फिर से जारी होगी।

 

Related posts

लखनऊ: धर्मांतरण केस : ईडी ने यूपी और दिल्ली के छह ठिकानों पर मारा छापा

Shailendra Singh

2 फरवरी 2022 का पंचांग: माघ गुप्त नवरात्रि आरंभ, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

फीफा वर्ल्ड कपः नेमार बने सबसे कम शॉट में ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी

mahesh yadav