featured यूपी

लखनऊ: धर्मांतरण केस : ईडी ने यूपी और दिल्ली के छह ठिकानों पर मारा छापा

लखनऊ: धर्मांतरण केस : ईडी ने यूपी और दिल्ली के छह ठिकानों पर मारा छापा

लखनऊ : धर्म परिवर्तन के मामले में ईडी ने शनिवार को दिल्ली और यूपी के कई स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी ने यूपी के जबरन धर्मांतरण मामले में दिल्ली के तीन और यूपी में तीन ठिकानों पर छापमारी कर पड़ताल की है। असल में इन जगह पर इस्लामिक दावा सेंटर का दफ्तर, मोहम्मद उमर गौतम और मौलाना जहांगीर कासमी का घर भी शामिल है। जो दिल्ली के जामियानगर में स्थित है।

यूपी एटीएस का रही जांच

दरअसल, ईडी ने लखनऊ के अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फांउडेशन और गाइडेंस एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के दफ्तरों पर छापेमारी की है। बतातें चलें कि यह इस्लामिक संगठन धर्मांतरण के मुख्य आरोपी उमर गौतम द्वारा संचालित थे। इन संगठन की धर्म परिवर्तन को अंजाम देने की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

जानकारी के मुताबिक, छापेमारी को दौरान खुफिया एजेंसी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। जो पूरे देश में आरोपी उमर गौतम और उनके संगठनों द्वारा किए गए बड़े पैमाने का धर्मांतरण का नमूना है। दस्तावेजों में साफ स्पष्ट हो रहा है कि धर्मांतरण के खेल में आरोपितों ने कई करोड़ की खाड़ी देशों से फंडिंग की है। गौरतलब है कि, पिछले महीने केंद्रीय जांच एजेंसी ने धनशोधन निषेध अधिनियम के तहत आरोपितों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि यूपी पुलिस के सहयोग से एटीएस ने पर्दाफाश किया था।

Related posts

अनलॉक के बाद अब हवाई सेवा भी जल्द होगी शुरु, इन उड़ानों को मिलेगी इजाजत

Aditya Mishra

कर्नाटकःबीजेपी विधायक के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड,कहा जब तक जिंदा हूं रामदास को नहीं छोड़ूंगी

mahesh yadav

नोटबंदी पर राज्यसभा के बाद लोकसभा में हंगामा

shipra saxena