featured देश मध्यप्रदेश

MP News: ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि को बचाने के प्रयास लगातार जारी, 27 फीट तक हो चुकी है खुदाई

sehore MP News: ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि को बचाने के प्रयास लगातार जारी, 27 फीट तक हो चुकी है खुदाई

MP News: सीहोर जिले में ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाह बीते 20 घंटे से बोर के गड्ढे में फंसी हुई है। 20 घंटे से बचाव दल लगातार सृष्टि को बचाने के लिए प्रयास कर रहा है।

ये भी पढ़ें:-

7 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय सीहोर के नजदीकी ग्राम बड़ी मुंगावली में एक ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाह पिता राहुल कुशवाह मंगलवार दोपहर एक बजे घर के पास स्थित एक 300 फीट गहरे सूखे बोर के गड्ढे में गिर गई है। बताया जा रहा है बालिका 50 फीट पर जा फंसी है। बच्ची के बोर में गिरने की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य के प्रयास शुरु किए गए।

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम तभी से बचाव कार्य में लगी है। बोर के ही बाजू में चार पोकलेन मशीन और पांच जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा किया जा रहा है। अब तक 27 फीट गहरा गड्ढा हो चुका है। वहीं मौके पर एसपी मयंक अवस्थी, प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, एसडीएम अमन मिश्रा, डॉक्टरों की टीम सहित 50 से अधिक अमला मौके पर मौजूद हैं तो वहीं सृष्टि की मां रानी कुशवाह भी अपनी बच्ची के सकुशल बाहर आ जाने के इंतजार में वहीं बैठी रही।

Related posts

17 मार्च 2022 का राशिफल: गुरुवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

ट्विटर ने लॉक किया केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट, कहा पॉलिसी का उल्लंघन किया

pratiyush chaubey

कानपुरः रविवार का लॉकडाउन खत्म, व्यापारियों के चेहरे पर रौनक

Shailendra Singh