featured पंजाब राज्य

36 दिन बाद अमृतपाल सिंह अरेस्ट, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा असम जेल

amritpal singh 36 दिन बाद अमृतपाल सिंह अरेस्ट, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा असम जेल

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने 36 दिन की फरारी के बाद मोगा जिले में रोडे गांव के गुरुद्वारे से रविवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर अरेस्ट कर लिया।

यह भी पढ़े

India Corona Case: देश में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में मिले 10,112 नए मामले

 

इसके बाद पंजाब पुलिस उसे बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन से गई। वहां से उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। दोपहर पौने 4 बजे पुलिस ने अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल अथॉरिटी के हवाले कर दिया। उधर अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद मोगा जिले में तनाव है। यहां पुलिस फोर्स की तैनात के अलावा रोडे गांव में एसएसपी ने खुद फ्लैग मार्च किया।

इस गांव में बने संत खालसा गुरुद्वारे के ग्रंथी ने बताया कि अमृतपाल शनिवार रात को गांव पहुंचा। रविवार सुबह गिरफ्तारी से पहले उसने गुरुद्वारे के ग्रंथी से पांच ककार (केश, कृपाण, कंघा, कड़ा और कच्छा) लेकर पहने और प्रवचन के जरिए लोगों को संबोधित किया।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि जारी, 33.35 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

Neetu Rajbhar

आज से आपका पोस्ट ऑफिस बन जाएगा देश का सबसे बड़ा ‘पेमेंट बैंक’, मिलेंगी ये फ्री सर्विसेज

rituraj

मेरठ में गधे पर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक, लगवाई उठक बैठक

Rani Naqvi