featured #Meerut देश यूपी

मेरठ में गधे पर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक, लगवाई उठक बैठक

meerut 1 मेरठ में गधे पर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक, लगवाई उठक बैठक

मेरठ। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने  से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 7 दिन पहले पूरे देश को  लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी थी। उसके बाद से लोग अपने अपने घर जाने के लिए नए नए तरीके तलाशने लगे। कोई छिप कर घर जाता दिखाई दिया तो पैदल ही अपने घर की तरफ निकल गया।

बता दें कि ऐसा ही एक मामला मेरठ के कोतवाली थाना इलाके में शाहपीर गेट का सामने आया है जहां पर पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन में गधे पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को पकड़ लिया फिर उनकों सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उठक बैठक कराई। 

वहीं ये तस्वीरें मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना शहर कहे जाने वाले शाहपीर गेट की हैं। जहां एक गधे पर दो युवक सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को रोककर उनसे पूछताछ की कि गधा कहां से लाए और इस पर क्यों बैठे थे। इसके बाद दोनों को सुधारने के लिए कान पकड़वाकर उनसे उठक बैठक कराई।

इस घटना के बाद इन दोनों युवकों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें पुलसि यवक गधे पर बैठे हैं और पुलिस के पकड़े जाने के बाद सड़क पर उठक बैठक लगा रहे हैं।

Related posts

अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में एक बैंक के बाहर हुई गोलीबारी, 3 की मौत

rituraj

उत्तराखंड कैबिनेट ने दी उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 दिसंबर से खोलने की मंजूरी, जानें और क्या हैं कैबिनेट के फैसले

Aman Sharma

प्रदेश में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन करें: मुख्यमंत्री अशोह गहलोत

Shubham Gupta