Breaking News featured देश

आज से आपका पोस्ट ऑफिस बन जाएगा देश का सबसे बड़ा ‘पेमेंट बैंक’, मिलेंगी ये फ्री सर्विसेज

payments bank solutions to be offered by indian post offices 768×508 आज से आपका पोस्ट ऑफिस बन जाएगा देश का सबसे बड़ा 'पेमेंट बैंक', मिलेंगी ये फ्री सर्विसेज

1 अप्रैल से देशभर में देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक अपनी सर्विस शुरू करने जा रहा है। भारतीय पोस्ट, पेमेंट बैंक के जरिए बहुसा सारी सर्निस मुफ्त देगा। जिसे देश के सबी पोस्ट ऑफिस में खोला जाएगा। देशभर में इस समय भारतीय पोस्ट के 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। जनमें से 650 पोमेंट ऑफिस हैं।

 

payments bank solutions to be offered by indian post offices 768×508 आज से आपका पोस्ट ऑफिस बन जाएगा देश का सबसे बड़ा 'पेमेंट बैंक', मिलेंगी ये फ्री सर्विसेज
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

इसके अंतगर्त एक लाख रुपये तक का बचत खाता, 25 हजार तक की जमा राशि पर 5.5 फीसदी ब्याज, चालू खाता और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं आपका आधार भुगतान का पता बन जाएगा। एक बार सर्विस शुरू होने के बाद आईपीपीबी भारत का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा नेटवर्क बन जाएगा।

 

गौरतलब है कि इसके तहत पोस्ट मैन और ग्रामीण डाक सेवक शहरी और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल पेमेंट सर्विस पहुंचाएंगे। 2015 में रिजर्व बैंक ने भारतीय पोस्ट को पेमेंट बैंक के रूप में काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

Related posts

प्रतापगढ़: पत्रकार की मौत का मामला, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

Shailendra Singh

अब कांग्रेसियों को भरना पड़ रहा है ‘वफादारी बॉन्ड’ !

bharatkhabar

गुरुवार से शुरू होगा हिन्दू अध्यात्मिक और सेवा मेला, योग गुरू बाबा रामदेव करेंगे उद्घााटन

Rani Naqvi