featured देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर मौके पर देश को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर मौके पर देश को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देश को बधाई दी और लोगों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी।

यह भी पढ़े

‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पर केंद्र सरकार जारी करेगी 100 रुपये का सिक्का

 

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “ईद-उल-फितर की बधाई। हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!”

इस बीच देश भर से नमाज अदा करने वालों की खूबसूरत झलक सामने आ रही हैं। ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले।

नमाज अदा करने आए एक शख्स ने समाचार एजेंसी से कहा, “मैं ईद के मौके पर पूरे देश को शुभकामनाएं देता हूं। 30 दिनों के उपवास के बाद यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। हम बेहद खुश हैं और यहां सुबह की नमाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आज हमारे घरों में ईद के मौके पर लजीज खाने की चीजें बनेंगी।”

Related posts

ईरान के हत्थे चढ़ा सुलेमानी का हत्यारा, अमेरिका के जासूस को मिलेगी खौंफनाक सजा..

Mamta Gautam

165 दिनों में तैयार हुआ सावित्री नदी पर बना ये पुल

Srishti vishwakarma

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक मगनलाल शाह का बीमारी के चलते निधन

Rani Naqvi