देश featured

165 दिनों में तैयार हुआ सावित्री नदी पर बना ये पुल

Untitled 59 165 दिनों में तैयार हुआ सावित्री नदी पर बना ये पुल

नई दिल्ली। सावित्री नदी पर 165 दिनों में बने पुल ने एक रिकार्ड बना लिया हैं माराष्ट्र में महाड के निकट सावित्री और काल नदी पर 1928 में बना एक पुराना पुल 2 अगस्त 2016 को एक तूफान के कारण ध्वस्त हो गया था। लेकिन 35.77 करोड़ रुपये की लागत में 165 दिनों में बने इस पुल ने एक अलग ही रिकार्ड बना लिया हैं।

Untitled 59 165 दिनों में तैयार हुआ सावित्री नदी पर बना ये पुल

सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुल के स्थान पर 6 महीने में नया पुल बनाने की घोषणा की थी। सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाडजरानी मंत्री नितीन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस सोमवार को सावित्री नदी पर बने इस पुल का उद्दघाटन करेंगे और इसे आस लोगो की आवाजाही के लिए खोलेंगे।

नया पुल 16 मीटर चौड़ा और 239 मीटर लम्बा हैं इस पर फुटपाथ बाढ़ चेतावनी प्रणाली और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई हैं इसके निर्माण में जंगरोधी इस्पात का इस्तेमाल किया गया हैं।

गौरतलब हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने मुम्बई गोवा हाईवे पर बने सावित्री नदी के पुल का उद्दघाटन करने के लिए उद्दव ठाकरे के विदेश दौरे से लौटने तक न रुकने का फैसला किया था।

ट्रैफिक जाम के कारणों से नए पुल के निर्माण का काम पूरा करना और इसे खोलना बहोत जरुरी था। आपकों बता दें कि उद्दव हर साल राजनीति को छोड़कर अपने परिवार के साथ विदेश घूमने जाते हैं इस बार उनकी छुट्टियां 12 जून के आसपास तक चलनेवाली हैं जिस वजह से बने बनाए पुल का उद्दघायन 16 जून तक टालना पड़ सकता था।

Related posts

राज्य पुलिस द्वारा निकाय निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने कि लिए सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए

mahesh yadav

65 हजार लोगों के दान ने बचाई तीन साल के बच्चे की जान, लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन

pratiyush chaubey

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने बरपाया कहर, सोलन व हमीरपुर में फटा बादल, 126 सड़कें अवरुद्ध

Rahul