featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक मगनलाल शाह का बीमारी के चलते निधन

uttrakhand 6 उत्तराखंड के बीजेपी विधायक मगनलाल शाह का बीमारी के चलते निधन

देहरादून। उत्तराखंड के बीजेपी विधायक मगनलाल शाह का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे। आपको बता दें कि 21 फरवरी को यूपी के बिजनौर की नूरपुर सीट से विधायक लोकेन्‍द्र सिंह की सड़क हादसे में और राजस्थान के नाथदेवड़ा सीट से बीजेपी विधायक कल्याण सिंह ने अमेरिका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

uttrakhand 6 उत्तराखंड के बीजेपी विधायक मगनलाल शाह का बीमारी के चलते निधन
uttrakhand mla

बता दें कि चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट से विधायक शाह ने बीते रविवार देर रात साढे़ 10 बजे चमोली के निकट जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस अस्पताल में उन्हें सांस लेने में तकलीफ, फेफडों में संक्रमण और न्यूमोनिया के कारण गत 19 फरवरी को भर्ती कराया गया था। पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में शाह को थराली से भाजपा का टिकट मिला और वहां से निर्वाचित होकर वह पहली बार विधायक बने थे।

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने शाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इसे प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। शाह के निधन से 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के विधायकों की संख्या घटकर 56 हो गयी है।

Related posts

जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरे का आज आखिरी दिन, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और मंत्रियों के साथ की बैठक

Trinath Mishra

कोहरे से लिपटा उत्तर भारत, 18 ट्रेनें रद्द

Vijay Shrer

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 9 मंत्रियों ने ली शपथ

mahesh yadav