featured देश

Ambedkar Jayanti 2023: भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

ambedkar birthday Ambedkar Jayanti 2023: भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

Ambedkar Jayanti 2023: आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था।।

ये भी पढ़ें :-

14 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

बाबा साहेब की जयंती को पूरे देश में लोग उत्साह से मनाते हैं। भारत रत्न अम्बेडकर पूरा जीवन संघर्ष करते रहे। इस अवसर पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने श्रद्धाजंलि दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा ”समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। जय भीम!”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बाबासाहब को श्रद्धाजंलि देते हुए ट्वीट करके कहा ”हमारे संविधान के शिल्पकार बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा ”भारत के सर्व-समावेशी संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! शोषितों व वंचितों के उत्थान और समरस समाज के निर्माण हेतु उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक है।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ”हम डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती पर उनके जबरदस्त योगदान के प्रति सम्मान में नमन करते हैं। बाबासाहेब स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के समर्थक थे। भारत के संविधान निर्माता के रूप में हम सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं।”

Related posts

केंद्र सरकार की फटकार के बाद लिया था पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में छूट देने का फायदा

Shubham Gupta

चीन ने बताया डोकलाम को अपना हिस्सा, भारत गतिरोध से ले सबक

lucknow bureua

अगस्ता हेलीकॉप्टर मामले केस पर संसद में चर्चा करने को तैयार है सरकार

Rahul srivastava