featured देश

Meghalaya Nagaland Assembly Elections 2023 मेघालय में अब तक 44.73 और नगालैंड में 57.06 फीसद वोटिंग

vote Meghalaya Nagaland Assembly Elections 2023 मेघालय में अब तक 44.73 और नगालैंड में 57.06 फीसद वोटिंग

Meghalaya Nagaland Assembly Elections 2023: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नागालैंड में लोकतंत्र के महापर्व का मंच सज चुका है। दोनों राज्यों में सोमवार सुबह से वोटिंग जारी है।

ये भी पढ़ें :-

27 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

  • नगालैंड में बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख तेमजेन इम्ना अलांग ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अलोंटकी में मतदान किया।

  • मेघालय बीजेपी चीफ और पश्चिम शिलांग विधानसभा सीट से प्रत्याशी अर्नेस्ट मावरी ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरा और जनता का वोट निर्वाचन क्षेत्र में मेरी जीत सुनिश्चित करेगा।

  • सुबह 9 बजे तक मेघालय चुनाव 2023 में 12.06 प्रतिशत और नागालैंड चुनाव 2023 में 15.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Image

  • नागालैंड विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ने त्युई में वोट डाला।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, मेघालय में आज मतदान होने जा रहा है, मैं मतदाताओं से राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने की अपील करूंगा।

स्वच्छ शासन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाएं गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे और उनके जीवन में समृद्धि आए. अधिक से अधिक संख्या में निकलकर मतदान करें।

550 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में

  • मेघालय और नागालैंड की 118 सीटों पर 550 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।.
  • यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण मेघालय में एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

दोनों राज्यों में कुल 118 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। मेघालय में 59 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। नागालैंड में भी इतनी ही सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। दोनों राज्यों की मतगणना त्रिपुरा के साथ 2 मार्च को होगी।

 

Related posts

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पुर्तगाल केन्या, उरग्वे के साथ समझौते करने को दी मंजूरी

Rahul srivastava

आखिर क्यों आप की महिला कार्यकर्ता ने संजय सिंह को जड़ा थप्पड़?

kumari ashu

बिहार में इन दिनों ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’- शरद यादव

Pradeep sharma