यूपी

मथुरा के राधाकुंड में विधवा महिलाओं ने सतों संग खेली फूलों की होली

Screenshot 3011 मथुरा के राधाकुंड में विधवा महिलाओं ने सतों संग खेली फूलों की होली

अमित गोस्वामी मथुरा के राधाकुंड में विधवा महिलाओं ने सतों संग खेली फूलों की होली

अमित गोस्वामी, संवाददाता

गोवर्धन राधाकुण्ड में सफेद लिबास पहनकर बेरंग जीवन जीने को मजबूर विधवा महिलाओं ने एक बार फिऱ फूलों की होली खेलकर जीवन में खुशियाँ का अहसास किया। भिविन्न प्रकार के करीब 5 कुंटल फूलों से होली खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े

बरसाना में खेली जाएगी दुनिया की सबसे अनूठी लड्डू होली

 

त्यौहार का मतलब ही भूल चुकी विधवा महिलाओं ने सोमवार को राधाकुंड के मैत्री विधवा आश्रम में अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण को साक्षी मानकर विभिन्न प्रकार के फूल समर्पित कर होली खेली। मैत्री विधवा आश्रम में होली महोउत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ संत बाल योगेश्वर दास जी महाराज व जनरल भूपेंद्र सिंह पत्नी बिन्नी सिंह, प्रबंधक संतोष चतुर्वेदी ने सामुहिक रूप से राधाकृष्ण मंदिर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

 

Screenshot 3011 मथुरा के राधाकुंड में विधवा महिलाओं ने सतों संग खेली फूलों की होली

निराश्रित और विधवा महिलाओं संग सैकड़ों भक्तों ने गुलाल और विभिन्न प्रजातियों के फूलों की खेली। भगवान श्रीराधा कृष्ण का प्रांगण उस क्षण का गवाह बना जब विधवाओं ने सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपराओं की बेड़ियों को तोड़ते हुए विभिन्न प्रकार के करीब पांच कुंटल फूलों से होली खेली और होली के गीतों की धुन पर नृत्य करतीं विधवाएं ऐसी लग रही थीं मानो अतीत के रंगहीन क्षणों को पीछे छोड़ आईं हैं। होली में विधवा महिलाओं ने रंगों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान विधवाओं का उत्साह देखने लायक था। महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

Screenshot 3012 मथुरा के राधाकुंड में विधवा महिलाओं ने सतों संग खेली फूलों की होली Screenshot 3014 मथुरा के राधाकुंड में विधवा महिलाओं ने सतों संग खेली फूलों की होली

 

संचालक जनरल भूपेंद्र पत्नी बनी सिंह ने बताया कि विधवा महिलाओं के बीच गुलाल और फूलों की होली का आयोजन किया गया। विधवाओं की जिंदगी में नए रंग भरने का मौका देकर समाज को यह संदेश देने की कोशिश की है कि विधवा महिलाएं भी समाज का उतना ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जितने दूसरे लोग हैं वहीं बाबा केशव दास ने बताया कि मेरे द्वारा मैत्री विधवा आश्रम को दान में दी गई जमीन आज विधवा महिलाओं के काम आ रही है जिससे में बहुत प्रसन्न हूँ। इस अवसर पर संचालक जनरल भूपेंद्र पत्नी बन्नीसिंह, प्रबंधक संतोष चतुर्वेदी, सोनिया, ज्ञानेंद्र सिंह राणा, श्याम सुंदर शर्मा, कपिल सेठ, राजरानी, रेखा, सोनिया, जमुना, शक्ति दासी, मुक्ता पाल, अर्पणा दास, राजकुमारी, निर्मला, आदि मौजूद थे ।

Related posts

प्रशासन के खिलाफ शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

kumari ashu

UP News: प्रतापगढ़ में तहसील कर्मचारी की मौत पर CM योगी का एक्शन, SDM को किया निलंबित

Rahul

नोएडा में नाबालिग का धर्मांतरण: दर्श से बन गया रिहान, मां ने लगाई पुलिस से गुहार

Shailendra Singh