featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी में तेजी

market 2 16298997324x3 1 Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी में तेजी

Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है। बाजार के दोनों इंडेक्स में सेंसेक्स हल्की गिरावट हैं, जबकि निफ्टी 3 अंक की मामूली बढ़त पर खुला है।

ये भी  पढ़ें :-

Delhi Fire News: दिल्ली में एक फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर मौजूद

आज बाजार का हाल
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 29.88 अंक की गिरावट के साथ 60,652 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 3.95 अंक या 0.02 फीसदी की उछाल के साथ 17,860.45 के स्तर पर खुला है।

बाजार के प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 50 अंक नीचे था, जबकि निफ्टी 17870 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर हैं।

चढ़ने व गिरने वाले शेयर
सुबह टॉप गेनर्स वाली लिस्ट में Titan Company, Eicher Motors, Tata Steel, Dr. Reddys, UPL, Hindalco और Adani Ent. हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में infosys, TCS, Tech Mahindra, Wipro, Bajaj Finance, HDFC और M&M हैं।

रुपया में गिरावट जारी
भारतीय मुद्रा रुपया आज डॉलर के मुकाबले कमजोर दिखा। सोमवार अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया शुरुआती कारोबार में 0.22 पैसे गिरकर 82.68 पर खुला है। इससे पहले शुक्रवार को यह 82.49 पर बंद हुआ था।

Related posts

स्विट्जरलैंड ने देश में बुर्के पहनने पर लगाया रोक, सार्वजनिक जगहों पर रहेगा प्रतिबंध

Sachin Mishra

आकाशीय बिजली ने यूपी के 32 लोगों को बनाया अपना शिकार, मचा हाहाकार

bharatkhabar

Bundelkhand Expressway: जल्दी पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण

Neetu Rajbhar