Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी राज्य

आकाशीय बिजली ने यूपी के 32 लोगों को बनाया अपना शिकार, मचा हाहाकार

akshiya bijali आकाशीय बिजली ने यूपी के 32 लोगों को बनाया अपना शिकार, मचा हाहाकार

लखनऊ। आकाशीय बिजली ने उत्तर प्रदेश में कुल 32 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है वहीं कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना आ रही है। बता दें कि कानपुर और फतेहपुर में सात-सात लोगों को आकाशीय बिजली ने अपना शिकार बनाया है। कानपुर के अलावा गाजिपुर में दो, जलौन में चार, हमीरपुर में तीन, झांसी में पांच और कानपुर देहात, जौनपुर, प्रतापढ़, चित्रकूट में एक-एक व्यक्तियों के मरने की सूचना है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए देने की घोषणा की है। उन्होंने इस आपदा में मारे गये लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की। कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों की मदद करेगी और सदैव उनके साथ है।

बिहार में हो चुकी है ऐसी घटना

पिछले दिनों बिहार के नवादा जिले में बिजली गिरने से आठ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी इसी घटना में आठ अन्य बच्चे घायल हो गए। यही नहीं बिहार के ही बोझमा के 60 वर्षीय विष्णुदेव यादव की बिजली गिरने से चपेट में आने के कारण मौत हो गई।

Related posts

चारधाम यात्रियों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च, SMS जरिए यात्रियों को दी जाएगी मौसम की जानकारी

Rani Naqvi

भारत अपनी पसंद की जगह, समय पर जवाब देगा: सेना

bharatkhabar

शिवसेना का फडनवीस सरकार पर वार, बताया मुगलों की सरकार

Rahul srivastava