featured दुनिया

तुर्की और सीरिया में भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 306 लोगों की मौत

भूकंप के झटकों से हिला ईरान,एक की मौत, कई घर क्षतिग्रस्त

 

तुर्की में सोमवार सुबह 30 मिनट में 3 बड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप की तीव्रता 7.8 तीव्रता थी। इसे राजधानी अंकारा, नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में भारी तबाही हुई। इसके अलावा सीरिया, लेबनान और इजराइल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़े

6 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि तुर्किये में अब तक 76 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 440 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, सीरिया में 111 लोग मारे गए हैं। 516 से ज्यादा घायल हुए हैं। लेबनान और इजराइल से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं सकी है।

 

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार मध्य तुर्की में 10 किमी की गहराई में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि भूकंप एक मिनट तक महसूस किया गया। तुर्की के अधिकारियों ने अभी तक किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया नेटवर्क पर पोस्ट किए गए वीडियो में कई इमारतों को धराशायी हुई दिखाया गया है।

Related posts

महाराष्ट्र के एक पुलिस थाने में खड़ी है विराट की ऑडी! तस्वीरें हो रही वायरल

Shagun Kochhar

पटना हाइकोर्ट का रिकॉर्ड, 26000 से अधिक मामलों का निपटारा

Mamta Gautam

PM Modi Birthday: 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राहुल गांधी, खरगे ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई

Rahul