राजस्थान

जयपुर आर्ट समिट में न्यूड पेंटिंग पर हंगामा

art जयपुर आर्ट समिट में न्यूड पेंटिंग पर हंगामा

जयपुर। राजधानी जयपुर में पांच दिन तक चलने वाले आर्ट समिट में तब बवाल मच गया जब आर्टिस्ट रूबेन ब्राचा की एक पेटिंग में फोटोग्राफ में टेपिंग की गई। रामनिवास बाग स्ठित रविंद्र मंच पर शुरू हुए इस आर्ट समिट में एक कलाकार के द्वारा महिला की न्यूड पेटिंग को देखते ही लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। पेंटर रूबेन के द्वारा बनाई गई इस तरह की पेटिंग को महिलाओं ने शर्मनाक बताते हुए तुरंत इसे हटाने की चेतावनी दी।

art

इसके अलावा प्रदर्शनी के दूसरे दिन गुरूवार को राधा बिनोद शर्मा की महिलाओं की नग्न पेटिंग पर भी एक बार फिर हंगामा मच गया। इस तरह की पेटिंग से गुस्साए लाल शक्ति सेना ने इन पेटिंग को तुरंत उतारने के साथ-साथ इसके खिलाफ आवाज भी उठाई। इस दौरान आयोजकों के साथ लाल सेना कार्यकर्ताओं की झड़प भी हो गई।

बता दें कि इससे पहले हुए आर्ट समिट के पिछले दोनों आयोजनों में भी काफी झगड़े और विवाद की खबर सामने आई थी जिसमें टॉयलेट पॉट पर गणेश जी की मूर्ति बनाने पर विवाद और धरना प्रदर्शन हुए थे। 2015 में भी गाय के एक आर्ट इंस्टालेशन पर काफी हंगामा हुआ था।

 

Related posts

शुरू होने वाला है राजस्थान की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र, राहुल ने लागाई अध्यक्ष के नाम पर मुहर

Rani Naqvi

राजस्थान में 925 जेल प्रहरियों की होगी भर्ती: गृहमंत्री गुलाब चंद

kumari ashu

बीकानेर भूमि घोटाला: बढ़ सकती है रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किले, घोटाले में शामिल दो करीबी गिरफ्तार

Breaking News