featured देश

Train Late Due To Fog: ठंड और कोहरे के कारण 23 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

train in fog Train Late Due To Fog: ठंड और कोहरे के कारण 23 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

Train Late Due To Fog: बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। ऐसे में भारतीय रेलवे की भी घने कोहरे और ठंड के कारण 23 ट्रेनें लेट हो गई हैं। रेलवे ने इसे लेकर जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें:-

जोशीमठ पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने भू-धसाव से प्रभावित लोगों से की मुलाकात, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

बुधवार को भी 26 ट्रेंने लेट थी। रेलवे ट्रैक पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार सुस्त हो गई है। इस वजह से यात्रियों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है। आइए देखें आज हुई लेटे ट्रेनों की लिस्ट

ये हैं प्रमुख लेट ट्रेन
दरभंगा – नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, पुरी – नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, गया – नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, बरौनी – नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, गोरखपुर – भठिंडा गोरखपुरथाम एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस, हावड़ा – नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, रेवा – आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, प्रयागराज – नई दिल्ली एक्सप्रेस।

WhatsApp Image 2023 01 12 at 7.48.35 AM Train Late Due To Fog: ठंड और कोहरे के कारण 23 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

368 ट्रेनों को किया कैंसिल
वहीं, दूसरी ओर ठंड और कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने 368 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिसमें 325 ट्रेनें पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं और 43 ट्रेनें आंशिक तौर पर कैंसिल हुई हैं। साथ में 41 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। इन ट्रेनों को कोहरा, ठंड, परिचालन और मरम्मत के कारण रद्द किया गया है।

Related posts

एकिडो में ब्लैक बेल्ट चैंपियन हैं राहुल गांधी, फोटो वायरल

Pradeep sharma

इस बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की ऋषभ पंत की तारीफ, जानिए क्या कहा

Aditya Mishra

राज्यसभा ने आरटीआई संशोधन विधेयक,2019 पारित किया

bharatkhabar