featured उत्तराखंड

Joshimath Sinking: : मामले में सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, 2 होटल गिराने का था मामला

suprime court Joshimath Sinking: : मामले में सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, 2 होटल गिराने का था मामला

 

उत्तराखंड के जोशीमठ में मंगलवार को 2 होटल गिराए जाएंगे। यहां मकानों में दरारें आने के बाद एक्सपर्ट टीम ने यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़े

Joshimath Sinking: जोशीमठ शहर पहुंची गृह मंत्रालय व एनडीएमए की टीम, लेगी स्थिति का जायजा

 

लग्जरी होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू में से पहले मलारी इन को गिराया जाएगा। दोनों 5-6 मंजिला होटल हैं। इन्हें गिराने का काम सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट की निगरानी में होगा। SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है। इस मामले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सुप्रीम कोर्ट ने अर्जेंट हियरिंग की अपील की थी। अदालत ने इनकार कर दिया है। सुनवाई 16 जनवरी को होगी।

133 Joshimath Sinking: : मामले में सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, 2 होटल गिराने का था मामला dfg Joshimath Sinking: : मामले में सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, 2 होटल गिराने का था मामला

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने एक टिप्पणी भी की है। कोर्ट ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण चीजों को शीर्ष अदालत में आने की जरूरत नहीं है। इसे देखने के लिए लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई संस्थाएं हैं।

fdf Joshimath Sinking: : मामले में सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, 2 होटल गिराने का था मामला sdfg Joshimath Sinking: : मामले में सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, 2 होटल गिराने का था मामला

दो होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू गिराए जाएंगे। SDRF के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि टीम ने आज होटल मालारी इन गिराने का फैसला किया है। सबसे पहले ऊपरी हिस्सा गिराया जाएगा। दोनों होटल एक-दूसरे के काफी करीब आ चुके हैं। इनके आसपास मकान हैं, इसलिए इन्हें गिराना जरूरी है। होटल और ज्यादा धंसे तो गिर जाएंगे। SDRF तैनात कर दी गई है। लाउडस्पीकर से लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा जा रहा है।

Related posts

भारतीय सेना ने बढ़ाया मझदार में फंसी चीनी नौका के लिए मदद का हाथ

kumari ashu

ट्रेन से अयोध्या पहुँचे राष्ट्रपति, रामायण कान्क्लेव का किया शुभारम्भ

Shailendra Singh

तेजस्वी ने फिर कसा तंज- ‘कैबिनेट में एक भी मंत्री नहीं बनेगा दागी’

Pradeep sharma