featured पंजाब

Punjab: देर रात पाकिस्तान सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, बीएसएफ ने शुरू किया तलाशी अभियान

indigo pilot spot suspected drone near airport mumbai is on alert Punjab: देर रात पाकिस्तान सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, बीएसएफ ने शुरू किया तलाशी अभियान

Punjab: पंजाब स्थित भारत-पाकिस्तान बार्डर पर देर रात एकबार फिर ड्रोन देखे गए। बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, पाक सीमा पर दो बार ड्रोन दिखे, जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

ये भी पढे़ं :-

बदमाशों ने एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास, मचा हड़कंप

बीएसएफ डीआईजी गुरदासपुर प्रभाकर जोशी ने कहा कि बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट और कासोवाल पोस्ट पर बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। जवानों ने उसे आगे घुसने से रोकने के लिए फायरिंग की। आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है।

दरअसल, पाक सीमा पर ड्रोन के देखे जाने की ये कोई पहली घटना नहीं है। तस्कर लगातार सीमा के इस तरफ यानी भारतीय पंजाब में नशीली पदार्थ और हथियारों की खेप पहुंचाने के लिए चीन निर्मित ड्रोन को भेजते रहते हैं।

पहले भी सीमा पर देखे गए ड्रोन
इससे पहले 6 दिसंबर की रात सीमावर्ती तरनतारन जिले में बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से आए एक ड्रोन को रोका था। इस दौरान जवानों ने सर्च ऑपरेशन में हेरोइन की खेप जब्त की थी। बीएसएफ ने तरनतारन में कालिया गांव के पास भारतीय क्षेत्र से हेरोइन का दो किलो से अधिक का एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया था।

Related posts

विधान सभा में प्रवेश हेतु रेडियो फ्रिक्वेन्सि पहचान (RFID) पत्र जारी: दीक्षित

bharatkhabar

सरकार की इस मुहिम ने बदली गांवों की सूरत, पहली बार लोगों ने देखी ऐसी तस्वीर

Aditya Mishra

राफेल डील मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

mahesh yadav