featured धर्म

अधिक मास 2023: साल 2023 में 13 महीने का होगा हिंदू कैलेंडर! 19 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग

antha pooja2 अधिक मास 2023: साल 2023 में 13 महीने का होगा हिंदू कैलेंडर! 19 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग

 

साल 2022 ख़त्म होने जा रहा है । 2023 शुरू होने जा रहा है । नए साल बहुत ख़ास रहने वाला है ।

यह भी पढ़े

FICCI के co-chairman Rajesh Sharma ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से की मुलाकात

 

आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार आने वाला साल 12 की बजाए 13 महीनों का रहने वाला है । दरअसल 2023 में भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना एक नहीं, बल्कि दो महीने का रहेगा । ऐसा अधिक मास की वजह से होगा । ज्योतिषियों की माने तो अधिकमास के कारण 19 साल बाद श्रावण मास दो महीने का होने वाला है ।

antha pooja2 अधिक मास 2023: साल 2023 में 13 महीने का होगा हिंदू कैलेंडर! 19 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग

 

गौरतलब है कि साल 2023 में अधिकमास 18 जुलाई से प्रारंभ होगा और 16 अगस्त 2023 तक रहेगा । इस महीने को भगवान विष्णु की भक्ति का मास माना जाता है । ये महीना श्रावण मास के साथ लग रहा है, इसलिए भगवान शिव की उपासना करने वालों को भी उनकी उपासना के लिए ज्यादा समय मिलेगा ।

antha pooja अधिक मास 2023: साल 2023 में 13 महीने का होगा हिंदू कैलेंडर! 19 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग

हिंदू कैलेंडर में हर तीन साल में एक अतिरिक्त महीना जुड़ जाता है, जिसे अधिकमास, मलमास या पुरुषोत्तम कहते हैं ।सूर्य वर्ष 365 दिन और 6 घंटे का होता है । वहीं चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है । दोनों वर्षों के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर होता है । हर साल घटने वाले इन 11 दिनों को जोड़ा जाए तो ये एक माह के बराबर होते हैं । इसी अंतर को पाटने के लिए हर तीन साल में एक चंद्र मास अस्तित्व में आता है । जिसे अधिकमास कहते हैं ।

Related posts

फेफड़ें होंगे मजबूत तो बढ़ेगी कोरोना की लड़ने की क्षमता, करें ये उपाय

Hemant Jaiman

UP: तीन फीट के अजीम को मिली दुल्‍हनिया! आप भी जानिए कौन है लड़की

Shailendra Singh

2019 के लिए राहुल गांधी का हथियार ‘गठबंधन’, कहा ‘ताकतवर’ बनाकर जीतेंगे लोकसभा चुनाव

mohini kushwaha