featured खेल

भारत ने जीता पहला टेस्ट, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया

india भारत ने जीता पहला टेस्ट, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया

 

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रनों से जीत लिया है। टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़े

अधिक मास 2023: साल 2023 में 13 महीने का होगा हिंदू कैलेंडर! 19 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग

 

कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 40 रन बनाने के साथ दोनों पारियों में 8 विकेट लिए । जबकि पुजारा ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए।

india भारत ने जीता पहला टेस्ट, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया

इस जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल के तीसरे नंबर पर आ गई थी। लेकिन आज ही ऑस्ट्रेलिया ने साउथ-अफ्रीका को टेस्ट मैच में हरा दिया। इससे भारत पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है। उसके नाम 57.77% अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 76.92% पॉइंट्स के साथ पहले और साउथ अफ्रीका 54.54% पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत ने 13 में से 7 मैच जीते हैं। जबकि 2 ड्रॉ रहे हैं। टीम को 4 मैचों में पराजय का मुंह देखना पड़ा है।

sports भारत ने जीता पहला टेस्ट, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया 58151222bangladeshindiacricket52517 fe08c 1671082441 भारत ने जीता पहला टेस्ट, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया 58151222bangladeshindiacricket41419 1b6ab 1671093489 भारत ने जीता पहला टेस्ट, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।

58151222bangladeshindiacricket38545 d805d 1671082406 भारत ने जीता पहला टेस्ट, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया 58151222bangladeshindiacricket30627 50ce7 1671082334 भारत ने जीता पहला टेस्ट, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया 58151222bangladeshindiacricket19260 a3b07 1671082379 भारत ने जीता पहला टेस्ट, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया

Related posts

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, ट्विट कर दी जानकारी

Rani Naqvi

ट्रंप का दावा रुस ने बिडेन को पैसे दिए, पुतिन का प्रतिक्रिया से इंकार

Samar Khan

आर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 2018 के दौरे पर मेरे साथ अनदेखी हुई, मुझे कुचला गया

Saurabh