featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू कश्मीर : बारामूला में तीन किलोग्राम IED बरामद, दो घंटे तक चला ऑपरेशन

Terrorist shot Kashmiri Pandit 1 जम्मू कश्मीर : बारामूला में तीन किलोग्राम IED बरामद, दो घंटे तक चला ऑपरेशन

 

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा लगाई गई एक आईईडी का पता लगाया है। जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के तुलीबल बारामूला में आतंकियों द्वारा एक आईईडी लगाई गई है।

यह भी पढ़े

तवांग में झड़प, संसद में विपक्ष का हंगामा, चीन की प्रतिक्रिया आई सामने

 

जिसकी जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है और इसे नष्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर के तुलीबल क्षेत्र में आज सुबह दो-तीन किलोग्राम के विस्फोटक उपकरण का पता चला था। संदिग्ध आईईडी को खुदाई वाले इलाके में छुपाया गया था। भारतीय सेना के अनुसार, आईईडी को बम डिस्पोजल टीम ने सुरक्षित तरीके से ब्लास्ट मेथड से डिफ्यूज किया है। करीब दो घंटे के भीतर राज्य राजमार्ग पर यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया है।

 

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध IED की जानकारी सुरक्षा बलों को मिली थी, जिसके बाद मौके पर सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF के जवान पहुंच गए। करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद IED को निष्क्रिय कर दिया गया।

 

Related posts

सचिन पायलट ने 51 मीटर लंबा साफा बांधकर बनाया रिकॉर्ड, गहलोत की तारीफ की, बीजेपी पर हुए हमलावर

Saurabh

नगर विकास मंत्री का निर्देश, माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर रखें विशेष नजर

Shailendra Singh

यूपी विधानसभा चुनाव : बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल, मांगी जीत की दुआ

Rahul