featured देश

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज तेलंगाना में करेगी एंट्री, राज्य में 16 दिन तक चलेगी 375 किलोमीटर

rahul gandhi कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज तेलंगाना में करेगी एंट्री, राज्य में 16 दिन तक चलेगी 375 किलोमीटर

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में एंट्री करेगी। तेलंगाना में यह पदयात्रा महबूबनगर के गुडेबेल्लूर से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें :-

Ayodhya Deepotsav: सीएम योगी के अयोध्या दौरे का पूरा शेड्यूल, देखें उनके मिनट-टू-मिनट की जानकारी

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने कर्नाटक-तेलंगाना सीमा पर इस पदयात्रा के भव्य स्वागत की पूरी तैयारी की है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ”भारत जोड़ो यात्रा” तमिलनाडु से शुरूआत हुई थी।

तेलंगाना में यात्रा 16 दिन तक चलेगी
यात्रा में शामिल सभी लोग दिवाली के मद्देनजर 26 अक्टूबर तक आराम करेंगे। इसके बाद फिर यात्रा 27 अक्टूबर की सुबह गुडेबेल्लूर से शुरू होगी और मकटल पहुंचेगी। यात्रा तेलंगाना में 16 दिन तक चलेगी और इस दौरान 19 विधानसभा क्षेत्रों और सात संसदीय क्षेत्रों में 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

7 सितंबर से शुरू हुई है यात्रा
बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई। यह 3,570 किमी लंबी यात्रा है, जो 150 दिनों तक चलेगी। यह यात्रा देश भर के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश से गुजरेगी।

Related posts

हद है! बिना मास्क लगाए कोरोना से बचने का संदेश देने निकले भाजपाई

Shailendra Singh

आज ‘वैदेही’ सिंगापुर में आयोजित नृत्य कलांजलि में बिखेरेंगी भरतनाट्यम के रंग, देखिए LIVE

pratiyush chaubey

बीजेपी का नया प्लान, कृषि कानूनों को लेकर चलाएगी बड़ा अभियान

Shagun Kochhar