featured दुनिया

आज ‘वैदेही’ सिंगापुर में आयोजित नृत्य कलांजलि में बिखेरेंगी भरतनाट्यम के रंग, देखिए LIVE

hg आज 'वैदेही’ सिंगापुर में आयोजित नृत्य कलांजलि में बिखेरेंगी भरतनाट्यम के रंग, देखिए LIVE

‘नृत्य कलांजलि’ भरतनाट्यम अरंगेत्रम का आयोजन आज होने जा रहा है। जिसमें वृषाली और कौस्तुभ बोधंकर की बेटी वैदेही बोधंकर अपनी कला का जादू बिखेरेंगी। आज यानी 27 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं सिंगापुर समयानुसार शाम 5:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।

एडविन टोंग होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

इस कार्यक्रम का ग्लोबल इंडियन कल्चरल सेन्टर के मंच से लाइव प्रसारण देखने के लिए आपको ई-निमंत्रण और लिंक के जरिए जुड़ना होगा। ‘नृत्य कलांजलि’ में आप फेसबुक और यू-ट्यूब से जुड़ सकते हैं। जिसका आमंत्रण वृषाली और कौस्तुभ बोधंकर द्वारा दिया गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री, युवा समुदाय और दूसरे कानून मंत्री, सिंगापुर एडविन टोंग होंगे।

WhatsApp Image 2021 06 19 at 20.03.51 आज 'वैदेही’ सिंगापुर में आयोजित नृत्य कलांजलि में बिखेरेंगी भरतनाट्यम के रंग, देखिए LIVE
कौन हैं वृषाली और कौस्तुभ बोधंकर ?

सिंगापुर जैसे देश में रहकर भी जिसने अपनी संस्कृति को नहीं त्यागा और अपनी बेटी को भारतीय कला भरतनाट्यम से जोड़े रखा। दरअसल वृषाली और कौस्तुभ बोधंकर सालों पहले नागपुर से सिंगापुर चले गए थे।

लेकिन उनके दिल से भारत की संस्कृति और कला कभी नहीं गई। इसी क्रम में उन्होने अपनी बेटी वैदेही बोधंकर को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए भरतनाट्यम सिखाया। और आज वो देश-विदेश में अपनी कला का रंग बिखेर रही हैं।

Related posts

दुश्मनों से निपटने के लिए रूस की मदद से अपग्रेड होगा ‘सुखोई’

bharatkhabar

कार्तिक गंगा स्नान मेले में पहुंचे राकेश टिकैत, बिना नाम लिए बीजेपी पर कसा तंज

Rani Naqvi

मानवता पर रखें भरोसा, आतंकवाद से लड़ाई में साथ आएं: मोदी (वीडियो)

bharatkhabar