Breaking News featured दुनिया

बीजेपी का नया प्लान, कृषि कानूनों को लेकर चलाएगी बड़ा अभियान

उत्तराखंड की 1 राज्यसभा सीट

कृषि कानूनों को लेकर केंद्र और किसानों के बीच में कोई सहमति नहीं बन पा रही है. जिसके चलते किसानों ने अब अपने आंदोलन को ओर तेज करने की चेतावनी दे दी है. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि वो रोड जाम करेंगे और देशभर में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जाएगा. किसान लगातार कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग कर रहे हैं.

सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार है. लेकिन किसानों ने संशोधन के प्रस्ताव से इनकार कर दिया है. वहीं अब सरकार ने किसानों की चेतावनी को देखते हुए देशभर भी अभियान चलाने का फैसला लिया है. बीजेपी कृषि कानूनों पर देशवासियों को अपने पक्ष में करने के लिए बड़ा अभियान चलाएगी. बीजेपी कृषि कानूनों पर उठ रहे सवालों का जवाब अभियान के जरिए देगी.

बीजेपी के अभियान में क्या होगा?
-इस अभियान के तहत देश के 700 जिलों में प्रेस कांफ्रेंस होगीं.
-किसान सभाएं और चौपालों का भी आयोजन होगा.
-इसके तहत 100 प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने की योजना है
-700 किसान सभाएं और चौपालें आयोजित की जाएंगी.
-इस अभियान में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ मंत्री भी जुटेंगे.

जनता के सामने ब्यौरा रखेगी बीजेपी
बीजेपी कृषि कानूनों को ज्यादा स्पष्ट करने के लिए पूरे देश में बड़ा अभियान चलाएगी. आपको बता दें इससे पहले भी बीजेपी कृषि कानूनों को लेकर जन जागरण अभियान चला चुकी है. अब एक बार फिर से इस मिशन के तहत इन कानूनों को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया जाएगा. इसके तहत सरकार और किसान संगठनों की बातचीत का ब्यौरा जनता के सामने रखा जाएगा. सरकार द्वारा गतिरोध सुलझाने के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

Related posts

यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 72, विपक्ष का कोई हमला नहीं

Rani Naqvi

राइफल से गोली चली, नेता का सुरक्षाकर्मी व मेघालय पुलिस का कांस्टेबल घायल

bharatkhabar

उन्नाव मामला: बीजेपी विधायक सेंगर के खिलाफ मिले सीबीआई को अहम सबूत

lucknow bureua