featured यूपी

Ayodhya Deepotsav: सीएम योगी के अयोध्या दौरे का पूरा शेड्यूल, देखें उनके मिनट-टू-मिनट की जानकारी

yogi 1 Ayodhya Deepotsav: सीएम योगी के अयोध्या दौरे का पूरा शेड्यूल, देखें उनके मिनट-टू-मिनट की जानकारी

Ayodhya Deepotsav: इस बार अयोध्या में दिवाली की पूर्व संध्या बेहद खास होने वाली है। इस दिवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं और भगवान श्री रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करने के बाद ‘दीपोत्सव’ समारोह की शुरूआत करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

Ayodhya Deepotsav: पीएम मोदी करेंगे दीपोत्सव समारोह की शुरुआत, पहली बार है कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से होंगे शामिल

इस दौरे का लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, आज सीएम योगी दीपोत्सव समारोह में शामिल होंगे। आइए जानते हैं सीएम योगी की कार्यक्रम के शेड्यूल

सीएम योगी के अयोध्या दौरे का पूरा शेड्यूल

  • 12.15 बजे- प्रस्थान,लखनऊ से
  • 12.45 बजे- आगमन,हेलीपैड, रामकथा पार्क,अयोध्या
  • 12.50 बजे- प्रस्थान हेलीपैड से अयोध्या स्थलीय निरीक्षण करते हुए
  • 1.50 बजे- आगमन, सरयू अतिथि गृह, अयोध्या
  • 3.05 बजे- आगमन,रामकथा पार्क,अयोध्या
  • 3.05 बजे से 3.10 तक- शोभायात्रा का अवलोकन
  • 3.10 से 3.20 तक- श्रीराम सीता व लक्ष्मण के स्वरूपों का अवतरण, व भरत मिलाप
  • 3.20 से 3.35 तक- श्रीराम दरबार के साथ रामकथा पार्क में मुख्य कार्यक्रम/श्रीराम जानकी का वंदन पूजन
  • 3.35 बजे- प्रस्थान, रामकथा पार्क से
  • 3.45 बजे- आगमन,हेलीपैड,साकेत डिग्री कॉलेज
  • 3.45 से 4.20 तक- प्रधानमंत्री आगमन,स्वागत अभिनन्दन-साकेत डिग्री कॉलेज
  • 4.25 बजे- प्रस्थान, साकेत डिग्री कॉलेज
  • 4.30 बजे- आगमन, श्रीरामजन्मभूमि,अयोध्या
  • 4.30 से 5.10 तक- प्रधानमंत्री द्वारा श्रीरामजन्मभूमि में भगवान श्रीराम लला की पूजा अर्चना/श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का अवलोकन ,निरीक्षण
  • 5.10 बजे- प्रस्थान,श्रीरामजन्मभूमि से
  • 5.15 से 5.45 बजे तक- प्रधानमंत्री द्वारा श्रीराम राज्याभिषेक, श्रीरामकथा पार्क
  • 5.45 बजे- आगमन,सरयू अतिथि गृह
  • 6 बजे- आगमन,नया सरयू घाट
  • 6. बजे से 6.10 तक- सरयू जी की आरती,नया घाट
  • 6.15 बजे- आगमन, राम की पैड़ी,अयोध्या
  • 6.15 से 6.55 तक- दीपोत्सव कार्यक्रम
  • 7 बजे से 7.15 तक- ग्रीन एंड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन- नया सरयू घाट
  • 7.20 बजे- प्रस्थान, नया सरयू घाट
  • 7.30 बजे -आगमन हवाई पट्टी, अयोध्या
  • 7.30 से 7.35 बजे तक- प्रधानमंत्री की विदाई

Related posts

इंजीनियर से करोड़ो की कंपनी के मालिक बनने का सफ़र

bharatkhabar

यूपी सरकार की बड़ी योजना, एक लाख स्किल्ड वर्कर्स को फ्री मिलेगा टैबलेट, जानिए कहां और कैसे

Neetu Rajbhar

अन्तत: पुलिस ने बलात्कार के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को किया गिरफ्तार

Trinath Mishra