featured क्राइम अलर्ट देश

मुंबई पुलिस को मिली बम धमकों की धमकी, कहा- 3 जगह बम होने वाले हैं धमाके

14 मुंबई पुलिस को मिली बम धमकों की धमकी, कहा- 3 जगह बम होने वाले हैं धमाके

बीते दिन मुंबई पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके शहर में कई जगह बम धमाकों की धमकी दी। पुलिस को धमकी भरी कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया और कॉलर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें :-

मेरठ : नगर निगम की बोर्ड बैठक से भागे नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा, एसपी सिटी कार्यालय में घुसकर बचाई जान

इन जगहों पर बम धमाकों की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक फोन आया था, इसमें कहा गया कि मुंबई में 3 जगह बम धमाके होने वाले हैं। कॉलर ने दावा किया कि मुंबई के इनफिनिटी मॉल अंधेरी, PVR मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में बम धमाके होने वाले हैं। इसके बाद तुरंत ही पुलिस ने तीनों जगह सुरक्षा बढ़ा दी और इन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। धमकी देने वाले अज्ञात कॉलर की तलाश की जा रही है।

पिछले माह भी दी गई थी धमकी
इससे पहले 23 सितंबर को भी मुंबई में बम धमाकों के धमकी भरे कॉल किए गए थे। सांताक्रूज इलाके के कई लोगों को फोन कर इस आशय की धमकी दी गई थी। तब भी मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 506 के तहत केस दर्ज किया था।

Related posts

इस शहर में कंगना रनौत खोलने वाली हैं अपना कैफे और रेस्टोरेंट, देखिये साइट की तस्वीरें

Shagun Kochhar

जानें शिक्षक दिवस के बारे में महत्व, और राधाकृष्णन से जुड़े कुछ अनजान तथ्य

Nitin Gupta

दिल्ली के केशवपुरम में दीवार गिरने से 2 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar