featured देश

Interpol General Assembly in India: पीएम मोदी आज करेंगे इंटरपोल महासभा उद्घाटन, 25 वर्ष बाद भारत में हो रही आयोजित

1027171 pm modi local for vocal Interpol General Assembly in India: पीएम मोदी आज करेंगे इंटरपोल महासभा उद्घाटन, 25 वर्ष बाद भारत में हो रही आयोजित

Interpol General Assembly in India: आज दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 90वीं इंटरपोल महासभा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी आज दोपहर में 1:45 बजे इस महासभा में भाग ले रहे 195 देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

Jammu Kashmir: एक बार फिर टारगेट किलिंग, शोपियां में आतंकियों ने 2 मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला कर की हत्या

भारत में 25 वर्ष बाद आयोजित हो रही इंटरपोल महासभा
भारत में इंटरपोल महासभा 25 वर्ष बाद आयोजित हो रही है। यह महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक चलेगी। कार्यक्रम में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की आपराधिक चुनौतियों, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों पर नकेल कसने की रणनीति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

महासभा में ये रहेंगे मौजूद
जानकारी के अनुसार, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव जुर्गन स्टॉक भी वहां मौजूद रहेंगे। भारत में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इंटरपोल महासभा का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले भारत में पिछला आयोजन 1997 में हुआ था।

Related posts

नजीराबाद बाजार में लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, इन लोगों के लिए आसानी से बुक होंगे स्लॉट

Shailendra Singh

मेजर की पत्नी का हत्यारा मेजर निखिल हांडा गिरफ्तार: नारायणा थाना

Rani Naqvi

हिमालय पर अधिक शोध की आवश्यकता: पूर्व कुलपति यूएस रावत

Trinath Mishra