featured देश

पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

आज पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे की शुरूआत सूरत से हुई। वहीं, दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी काफी व्यस्त कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें :-

30 सितंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की सवारी भी करेंगे। गांधीनगर स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद वो इस ट्रेन से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक की यात्रा करेंगे। आइए जानें आज के पीएम मोदी के कार्यक्रमों का शेड्यूल….

  • पीएम मोदी गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.यह कार्यक्रम सुबह साढ़ें 10 बजे गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा।
  • पीएम सुबह साढ़े 11 बजे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का हरी झंडी दिखाएंगे। यह कार्यक्रम मेट्रो के कालूपुर स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा।
  • पीएम मोदी दोपहर साढ़े 12 बजे अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
  • प्रधानमंत्री अंबाजी में शाम पौने छह बजे 72 सौ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
  • प्रधानमंत्री अंबाजी मंदिर में शाम सात बजे दर्शन और पूजा करेंगे।
  • प्रधानमंत्री रात पौने आठ बजे अंबाजी के गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे।

Related posts

मिशन शक्ति का तीसरा चरण 30 जुलाई से, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

मॉब लिंचिंग अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र : विप्लव देव

Breaking News

आशुतोष राणाःखलनायक की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार राणा हमेशा हिंदी बोलते हैं

mahesh yadav