बिज़नेस

सोना 50 तो चांदी 55 हजार के पार निकली, कीमतों में आया उछाल

gold 1 सोना 50 तो चांदी 55 हजार के पार निकली, कीमतों में आया उछाल

 

आज यानी गुरुवार को बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इसके चलते सोना एक बार फिर 50 हजार के पार निकल गया है।

यह भी पढ़े

Karnatka: PFI और SDPI नेताओं के घर और दफ्तर पर कर्नाटक पुलिस ने मारा छापा

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 29 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोना 505 रुपए महंगा होकर 50,010 रुपए पर पहुंच गया है।

सोने की कीमत

चांदी में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। इसके चलते ये एक बार फिर 55 हजार के पार निकल गई है। सर्राफा बाजार में ये 921 रुपए महंगी होकर 55,445 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

gold 1 सोना 50 तो चांदी 55 हजार के पार निकली, कीमतों में आया उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,644.8 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

gold silver सोना 50 तो चांदी 55 हजार के पार निकली, कीमतों में आया उछाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में 55-56 हजार तक पहुंच सकता है। ऐसे में ये सोने में निवेश या इसे खरीदने के लिए सही समय हो सकता है।

Related posts

अगर SBI में है आपका अकाउंट तो 30 जून से पहले आपको करना ही होगा ये काम

Rahul

महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों ने दी राहत

Rani Naqvi

इलेक्टोरल बॉन्ड का बचाव: जेटली बोले चुनावों में काले धन के प्रयोग पर लगाम लगाने में मिलती है मदद

bharatkhabar