featured देश हेल्थ

Dengue Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, 7 दिन में आए 100 से भी ज्यादा नए मामले

dengue mosquito Dengue Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, 7 दिन में आए 100 से भी ज्यादा नए मामले

Dengue Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। दरअसल दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में 100 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिससे शहर में डेंगू का खतरा इस साल लगभग 400 के करीब पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें :-

IND vs AUS 1st T20 Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मैच आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला

बता दें कि नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने सिर्फ 17 सितंबर तक डेंगू के 152 नए मामले सामने आए हैं। बता दे दिल्ली में 9 सितंबर तक डेंगू के 295 मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 101 नए मामले दर्ज हुए, जिसके बाद दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या 396 हो गई है।

dengue Dengue Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, 7 दिन में आए 100 से भी ज्यादा नए मामले

दो दिनों के बीच 62 जगहों की कराई जांच
बता दे बीते दो दिनों के बीच जन स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों की पैदावार की अधिक संभावना वाली 62 जगहों की जांच कराई। इस बीच 10829 घरों की भी जांच हुई, जिनमें से 122 जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिला, जिसके बाद यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया है।

Bengal dengue
 

दरअसल, इसी दौरान हॉटस्पॉट वाली इन जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिलने पर एमसीडी ने 54 कानूनी नोटिस और 32 चालान और पांच लोगों को चालान के साथ 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दे बीते तीन-चार हफ्ते से लगातार हर हफ्ते डेंगू के मामले पिछले हफ्ते आए मामले से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। दरअसल दिल्ली सरकार भी डेंगू को लेकर अलर्ट हो गई है।

Dengue continues havoc in UP 3000 people under flu Dengue Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, 7 दिन में आए 100 से भी ज्यादा नए मामले

ये हैं डेंगू के लक्षण

  • तेज बुखार
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • पेट में दर्द या उल्टी आना
  • मसूड़ो या नाक से खून आना

Related posts

आईएमए देहरादून में 108 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का हुआ लोकार्पण

mahesh yadav

भारत और मॉरिशस के बीच संयुक्त रुप से काम करने को लेकर समझौता

Rahul srivastava

किसान आन्दोलन: मोदी के लिए बड़ी चुनौती

Srishti vishwakarma