featured पंजाब

Chandigarh University MMS Case: पंजाब पुलिस की एसआइटी टीम करेगी जांच, दो वार्डन सस्पेंड

download 1 3 Chandigarh University MMS Case: पंजाब पुलिस की एसआइटी टीम करेगी जांच, दो वार्डन सस्पेंड

 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो  मामले की जांच के लिए सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस ने तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन कर दिया है।

यह भी पढ़े

UP News: हरदोई में बालिका विद्यालय में खाना खाने से 30 से ज्यादा छात्राएं हुई बीमार

 

आइपीएस गुरप्रीत कौर दियो एसआइटी का नेतृत्व करेंगी। ख़ास बात यह है कि टीम में तीनों सदस्य महिला ही हैं। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी।

 

collage maker 18 sep 2022 10.12 am 16634764403x2 1 Chandigarh University MMS Case: पंजाब पुलिस की एसआइटी टीम करेगी जांच, दो वार्डन सस्पेंड

मामले में अब तक हिमाचल से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  दोनों युवकों के फोन को जब्त कर दिया गया है। जिसके बाद अब इनकी फारेंसिक जांच की जाएगी।

123 3 Chandigarh University MMS Case: पंजाब पुलिस की एसआइटी टीम करेगी जांच, दो वार्डन सस्पेंड

गौरतलब है कि मामले में अब तक आरोपित लड़की को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों आरोपित हिमाचल के रहने वाले हैं। वहीं, घटना के बाद स्टूडेंट लगातार प्रोटेस्ट कर रहें  हैं। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाएं हैं कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को दबा रहा है ।

download 1 1 Chandigarh University MMS Case: पंजाब पुलिस की एसआइटी टीम करेगी जांच, दो वार्डन सस्पेंड

हास्टल वार्डन को किया सस्पेंड

मामले को बढ़ता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हास्टल में तैनात दोनों वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। हास्टल एलसी 3 में तैनात सुनीता व जसविंदर कौर को सस्पेंड किया गया है। आरोप है कि युवतियों ने वार्डन सुनीता को मामले की जांच करने के लिए कहा था, जिस पर सुनीता ने कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं, वार्डन जसविंदर कौर पर आरोप है कि उन्होंने कार्रवाई में समय लगाया और आला अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी।

Related posts

राजस्थानःअलवर में अकबर खान के परिजन धरने पर, शव को सुपुर्द-ए-खाक करने से किया मना

mahesh yadav

पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला, उन लोगों ने 48 साल राज किया और हमने 48 माह काम

Vijay Shrer

UP Election: भाजपा सीआईसी की बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल, यूपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर लगेगी अंतिम मुहर

Neetu Rajbhar