featured बिज़नेस

Indian Economy: ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

indian 44257976 sm Indian Economy: ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Indian Economy: भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर है। ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है और इसके आगे अब अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं।

ये भी पढ़ें :-

Jammu Kashmir: गुलाम नबी आजाद के समर्थन में बीस नेताओं और पदाधिकारियों ने छोड़ी कांग्रेस

10 सालों में 11वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी भारतीय इकोनॉमी
भारत ने पिछले 10 सालों में शानदार आर्थिक विकास दर हासिल की है और जहां एक दशक पहले भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी था। वहीं अब ये 6 स्थान आगे बढ़कर 5वें स्थान पर आ गया है। भारत की इस उपलब्धि के साथ ब्रिटेन छठें स्थान पर फिसल गया है।

It's Official: India Becomes 5th Largest Economy in the World, Overtakes UK  & France - Invest19 Financial Blog – Guide to Financial Investment & Wealth  Management

भारत की अर्थव्यवस्था कितनी बड़ी
डॉलर एक्सचेंज रेट के हिसाब से नॉमिनल कैश के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था का साइज बढ़कर मार्च तिमाही में 854.7 अरब डॉलर पर आ गया है। जबकि इसी आधार पर ब्रिटेन की इकोनॉमी 816 अरब डॉलर थी। वित्त वर्ष 2021 के आखिरी तीन महीनों में भारत ब्रिटेन से आगे निकला है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही में भी भारत की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो गई है। इस वित्त वर्ष में भी भारतीय अर्थव्यवस्था के 7 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान है।

 

India beats France to become world's sixth largest economy

2019 में भी भारत बना था 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी
आईएमएफ के मुताबिक साल 2019 में भी भारत की अर्थव्यवस्था नॉमिनल जीडीपी के मामले में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी थी और ये 2.9 लाख करोड़ डॉलर पर रही थी। वहीं इसके सामने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2.8 लाख डॉलर के साथ छठे स्थान पर आ गई थी।

Related posts

बीजेपी विधायक का ख़ास हूं- रिवाल्वर, रायफल और गोली के साथ मुलाकात करूंगा

Shailendra Singh

वाजपेयी ने निकाल लिया था कश्मीर समस्या का हल: मोहन भागवत

bharatkhabar

बटोत में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, 18 घायल..

Rozy Ali