featured यूपी

बीजेपी विधायक का ख़ास हूं- रिवाल्वर, रायफल और गोली के साथ मुलाकात करूंगा

बीजेपी विधायक का ख़ास हूं- रिवाल्वर, रायफल और गोली के साथ मुलाकात करूंगा

लखनऊ: राजधानी में बीजेपी विधायक का खास बता कर जान से मारने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है। ये मामला जुड़ा हुआ है भाजपा विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू और शिवसेना के प्रदेश महासचिव अंकुर श्रीवास्तव से।

अंकुर श्रीवास्तव का कहना है कि उनकी कंपनी में अजीत कुमार नामक व्यक्ति काम करता था। उसने करोड़ों का गबन किया। हिसाब मांगने पर वो टालता रहा। एकाउंटिंग कराने पर पता चला की बहुत सारे पैसे अजीत के अकाउंट में गए हैं। उन्होंने बताया कि एफआईआर की बात पर उसने झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी दी।

विभूतिखंड व गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज है एफआईआर

अंकुर श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने अजीत के खिलाफ विभूतिखंड और गोमती नगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है जो विभिन्न धाराओं के तहत है। उन्होंने बताया कि इन सब के बाद मुझे विक्की पाण्डेय के नाम से एक फ़ोन आया जिसने खुद को भाजपा के विधायक शैलेंद्र सिंह ‘शैलू’ का ख़ास बताया और फ़ोन पर ही मुझे धमकाने लगा।

‘रिवाल्वर, रायफल और गोली के साथ मुलाकात करूँगा’

अंकुर का कहना है कि, फ़ोन पर मुझे धमकी दी गई की अजीत से दूर रहो, उसके काम से दूर रहो अन्यथा तुमसे रिवाल्वर, राइफल और गोली के साथ तुमसे मुलाकात करूँगा। उन्होंने बताया कि बीजेपी के लोगों द्वारा और उनका सहारा लेकर धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा की, ‘इस ऑडियो क्लिप के साथ मैंने गोमती नगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज़ कराई है।

हम शिवसैनिक हैं…

वहीं मामले पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह का कहना है की बीजेपी को ऐसे गुंडागर्दी करने वाले नेताओं पर कार्यवाही करनी चाहिए। शिवसेना से टकराना इनके बस की बात नहीं, हम शिवसैनिक हैं, हम अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद देश में नहीं रुक रहे तीन तलाक के मामले

Breaking News

थाने में बैठी राधे मां, हाथ जोड़े खड़े रहे सभी पुलिसकर्मी

Pradeep sharma

हल्द्वानी: समाजवादी पार्टी ने संकल्प पत्र किया जारी, कहा- जनता सपा को देना चाहती है मौका

pratiyush chaubey