featured यूपी

डिजिटलीकरण की दिशा में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की एक और पहल

download 20 1 डिजिटलीकरण की दिशा में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की एक और पहल

शिवनंदन सिंह संवाददाता

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा बताया गया कि डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के दृष्टिगत निर्णय लिया गया है कि डालीबाग, लखनऊ स्थित लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के ऑडिटोरियम की बुकिंग अब केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार की जायेगी। इस व्यवस्था के लागू होने से पूर्व ऑडिटोरियम बुकिंग हेतु आयोजकों को कार्यालय आकर बुकिंग करानी पड़ती थी।

download 20 डिजिटलीकरण की दिशा में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की एक और पहल

भूसरेड्डी ने बताया कि दूरदराज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजक जो गन्ना किसान संस्थान की श्रोतृशाला (ऑडिटोरियम) में कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं, उन्हें अब घर बैठे ऑडिटोरियम बुकिंग की सुविधा मिलेगी। आयोजकों की सुविधा के दृष्टिगत ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल प्रारम्भ कर दिया गया है। आयोजकों को अपने कार्यक्रम की ऑनलाइन बुकिंग हेतु वेबसाइट पर दिये गये लिंक (श्रोतृशाला बुकिंग हेतु) पर जाना होगा।

NCR की तर्ज पर गठित होगा ‘उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र’ सीएम ने दिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश

श्रोतृशाला की बुकिंग से सम्बन्धित समस्त जानकारी जिनमें बुकिंग हेतु आरक्षण शुल्क, शुल्क भुगतान हेतु खाता संख्या तथा आई.एफ.एस.सी. कोड की जानकारी, उपलब्ध तिथियों का अवलोकन, श्रोतृशाला हेतु बुकिंग प्रार्थना पत्र का प्रिन्ट प्राप्त करना, बुकिंग का स्टेटस चेक करना तथा बुकिंग से संबधित समस्त नियम एवं शर्तों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। श्रोतृशाला (ऑडिटोरियम) बुकिंग की सम्पुष्टि एवं रद्दीकरण के अद्यावधिक स्थिति इत्यादि की समस्त जानकारी आयोजकों को ई-मेल के माध्यम से दी जायेगी।

UP News: रामपुर में 10 गोवंशों में मिले लंपी वायरस के लक्षण, इलाके में मचा हड़कंप

अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि गन्ना किसान संस्थान ऑडिटोरियम का हॉल ही में नवीनीकरण भी कराया गया है। नवीनीकरण के पश्चात् वातानुकूलित ऑडिटोरियम में आगन्तुकों हेतु 468 आरामदायक सीटें उपलब्ध करायी गयी हैं। श्रोतृशाला में सुविधाजनक बड़ा स्टेज एवं स्वचालित यवनिका(पर्दा) उपलब्ध है। गन्ना किसान संस्थान का सभागार डॉलबी साउण्ड, मिक्सर, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, आटोमैटिक लाईटिंग एवं आधुनिक विद्युत उपकरणों की सुविधाओं से सुसज्जित है। ऑडिटोरियम के बैक स्टेज पर ग्रीन रूम भी आयोजकों को उपलब्ध कराया जाता है। गन्ना किसान संस्थान के मनोरम परिसर में आगन्तुकों के वाहनों के लिये पार्किंग की सुविधा भी प्रदान की गयी है।
Uttarakhand: CM धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- नियुक्ति विवाद पर की जाए जांच

श्रोतृशाला की ऑनलाइन बुकिंग व भुगतान संबंधी कार्यो हेतु कार्यालय, लाल बहादुर शास्त्री, गन्ना किसान संस्थान बटलर रोड, लखनऊ को अधिकृत किया गया है। श्रोतृशाला का उपयोग व्याख्यानों, प्रवचनों, सम्मेलनों के अतिरिक्त सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, मनोरंजनात्मक एवं लोकरूचि के कार्यक्रमों के लिये किया जा सकता है।

 

Related posts

भारत को बड़ी सफलताः सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

Rahul srivastava

महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में लगाई आस्था की डुबकी, माघ मेले का हुआ समापन

Rahul

जब एक घर में घुसी रोडवेज बस और फिर…

kumari ashu