यूपी

महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में लगाई आस्था की डुबकी, माघ मेले का हुआ समापन

Shivratri Prayagraj 5 महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में लगाई आस्था की डुबकी, माघ मेले का हुआ समापन

आज महाशिवरात्रि का महापर्व देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन शिवभक्त एवं शिव में श्रद्धा रखने वाले लोग व्रत-उपवास रखते हैं और विशेष रूप से भगवान शिव की आराधना करते हैं।

वहीं प्रयागराज में लोगों ने संगम तट पर पूजा की और स्नान किया। संगम समेत गंगा के छह स्नान घाटों पर आखिरी डुबकी लगेगी। इसके लिए शहर से लेकर पूरे पूर्वांचल तक के श्रद्धालु उमड़ेंगे। इसी के साथ माघ मेले का समापन हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Shri Kedarnath Dham: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का समय तय, इस दिन खुलेगा बाबा का दरबार

महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर मेला प्रशासन की ओर से अस्थाई तौर पर छह घाटों का निर्माण कराया गया है। स्नान घाटों पर महिलाओं के कपड़े बदले के लिए चेंजिंग रूम और प्रसाधन की सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन घाटों पर प्रसाधन की उपलब्धता नहीं है, वहां नगर निगम के मोबाइल शौचालय लगाए जाएंगे।

Related posts

आज मुरादाबाद के दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Aditya Mishra

प्रयागराज प्रशासन ने ढहाईं रेलवे की जमीन पर बनी अवैध बस्तियां 

Shailendra Singh

मेरठ के देहात क्षेत्र में तेंदुए का आतंक, वीडियो वायरल होने से घरों में दुबके लोग

Aditya Mishra