featured देश मनोरंजन राज्य

सोनाली फोगाट की मौत में गोवा पुलिस ने PA सुधीर और सुखविंदर पर दर्ज किया हत्‍या का केस

13 सोनाली फोगाट की मौत में गोवा पुलिस ने PA सुधीर और सुखविंदर पर दर्ज किया हत्‍या का केस

 

हरियाणा BJP की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में पोस्टमार्टम हो गया। सोनाली 23 अगस्त- मंगलवार- की सुबह गोवा के होटल में मृत मिली थीं।

यह भी पढ़े

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी दोबारा हुई कोरोना पॉजिटिव, रहेंगी क्वारंटीन

 

 

इस बीच गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर लिया। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने गोवा से बताया कि पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

13 सोनाली फोगाट की मौत में गोवा पुलिस ने PA सुधीर और सुखविंदर पर दर्ज किया हत्‍या का केस

सोनाली के स्‍वजनों के शिकायत व घटनाक्रम के अनुसार गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत को संदिग्ध मानते हुए उनके पीए सुधीर सांगवान व सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि गोवा पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए फिलहाल इस मामले में डिटेल देने से इंकार कर दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस अब किसी भी समय इस मामले में सुधीर सांगवान व सुखविंदर को गिरफ्तार कर सकती है।

WhatsApp Image 2022 08 25 at 5.11.17 PM सोनाली फोगाट की मौत में गोवा पुलिस ने PA सुधीर और सुखविंदर पर दर्ज किया हत्‍या का केस

उधर बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम भी पूरा हो गया है। उनके भतीजे महेंद्र फोगाट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वो अब सोनाली के शव को हिसार लेे जाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वीरवार देर रात तक सोनाली का शव पहले दिल्ली और इसके बाद सडक़ मार्ग से हिसार पहुंच सकता है।

Sonali Phogat 1 1200x768 सोनाली फोगाट की मौत में गोवा पुलिस ने PA सुधीर और सुखविंदर पर दर्ज किया हत्‍या का केस

हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में तकरीबन चार से पांच घंटे का समय लग सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान सोनाली के शरीर में आपत्तिजनक तत्व मिले हैं जिसके चलते उनकी मौत को संदेहास्पद बताया गया है। इसी आधार पर गोवा पुलिस ने इस मामले में पीए सुधीर व सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

अब राम रहीम से नहीं मिल सकेगी हनीप्रीत, छीन ली गई अटेंडेंट की सुविधा

pratiyush chaubey

गुजरात : जूनागढ़ में गिरी दो मंजिला इमारत, सब्जी मंडी इलाके में दर्दनाक हादसा

Rahul

आरबीआई ने जारी किया बड़ी कंपनियों को बैंकों का प्रमोटर बनने का प्रस्ताव, पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने की आलोचना

Trinath Mishra