उत्तराखंड

अल्मोड़ा: वीर सपूतों को याद करते हुए मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव- धामी

Screenshot 2044 अल्मोड़ा: वीर सपूतों को याद करते हुए मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव- धामी

Nirmal Almora अल्मोड़ा: वीर सपूतों को याद करते हुए मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव- धामी

निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा जिले के जैंती क्षेत्र में स्थित धामदेव में आज सालम क्रांति दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़े

कांग्रेस ने शहीदों के स्थल को स्मारक बनाने का किया काम, सरकार अब इन स्थलों को धाम में करें विकसित- हरीश रावत

 

स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह और टीका सिंह ने अग्रेंजों से लड़ते हुए 25 अगस्त 1942 को इस स्थान पर बलिदान दिया था। उनकी बरसी पर हर साल धामदेव में यह दिवस मनाया जाता है।

Screenshot 2041 अल्मोड़ा: वीर सपूतों को याद करते हुए मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव- धामी

इस कार्यक्रम में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहंुचे। यहां पहंुचकर उन्होंने शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रीय जनता ने सीएम का स्वागत किया। मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नर सिंह और टीका सिंह से आज युवाओं कोे प्रेरणा लेनी चाहिए। उनको वह सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वीर सपूतों को याद करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसके तहत आजादी के ऐसे अनगिनत अमर शहीदों को याद किया गया।

Screenshot 2042 अल्मोड़ा: वीर सपूतों को याद करते हुए मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव- धामी Screenshot 2043 अल्मोड़ा: वीर सपूतों को याद करते हुए मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव- धामी Screenshot 2044 अल्मोड़ा: वीर सपूतों को याद करते हुए मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव- धामी Screenshot 2045 अल्मोड़ा: वीर सपूतों को याद करते हुए मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव- धामी

वही यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि होनहार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जो भी गड़बड़ी हुई है उसकी जाँच की जा रही है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। यही नहीं ऐसी गड़बड़ियां करने वालो के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा। जिसमें उनके खिलाफ गुंडा एक्ट, रासुका यहाँ तक कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी, उनकी संपती तक जब्त की जाएगी।

Related posts

अल्मोड़ा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया जनसभा को संबोधित, कहा- पूर्ण बहुमत से जीताएं जनता

Rahul

अपर मुख्य सचिव बाल विकास राधा रतूड़ी द्वारा ‘‘अंधेरे से उजाले की ओर‘‘ का शुभारम्भ किया गया

Rani Naqvi

‘उत्तराखंड में रहना है, तो वंदेमातरम कहना है’!

Rahul srivastava