featured यूपी

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का राकेश टिकैत पर विवादित बयान, कहा- दो कौड़ी का आदमी, वीडियो वायरल

download 1 3 गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का राकेश टिकैत पर विवादित बयान, कहा- दो कौड़ी का आदमी, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी से सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर अपने बयान से विवाद में फंस गए हैं। इस बार उन्होंने किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताते हुए अपशब्द कहे हैं। इस बयान वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: जयपुर के फॉर्म हाउस में अश्लील पार्टी, पुलिस ने दबिश कर 15 लड़कियां समेत 84 लोगों को गिरफ्तार

”जब हाथी चलता तो कुत्ते भौंकते रहते हैं”

वीडियो में भाजपा नेता टेनी ये कहते नजर आ रहे हैं, “जब हाथी चलता तो कुत्ते भौंकते रहते हैं। सड़क पर कई बार कुत्ते भौंकते हैं। कई बार गाड़ी के पीछे भी भागने लगते हैं। लेकिन वो उनका स्वभाव होता है, उसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा। वो अपने स्वभाव के अनुरूप व्यवहार करता है। लेकिन हम लोगों का ऐसा स्वभाव नहीं है।

”मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है”

मंत्री ने आगे कहा कि मैं हर एक व्यक्ति को पूरा-पूरा जवाब देता हूं, लेकिन आपके विश्वास से मुझे ताकत मिली है, जिससे मुझे बहुत आत्म विश्वास आया है। मैं यही कहुंगा कि आप इसी तरह से हमको ताकत देते रहिए। साथ में कहा कि मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है। वो दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जमानत जप्त हो गई। इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता. इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब नहीं देता हूं।”

उन्होंने कहा, “इस तरह के लोगों को जवाब देना को कोई औचित्य नहीं होता है, लेकिन इससे उनकी राजनीति चल रही है और इससे उनकी रोजी रोटी चल रही है तो वो अपना चलाएं। समय आने पर जवाब दिया जाएगा। लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि मैंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया। मैं सही के लिए लड़ रहा हूं, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।”

Related posts

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ तीन मिनट में पहुच सकेंगे मां वैष्णो देवी की गुफा से भैरो मंदिर

rituraj

कांग्रेस में नसीमुद्दीन का विरोध, सिद्दीकी बोले बसपा छोड़कर कांग्रेस में काम करने आया हूं

Vijay Shrer

आईआईए के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने बनाई अपनी टीम, बरेली के दिनेश गोयल को बड़ी जिम्‍मेदारी

Shailendra Singh