Breaking News featured धर्म

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ तीन मिनट में पहुच सकेंगे मां वैष्णो देवी की गुफा से भैरो मंदिर

वैष्णो देवी

मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद भैरो जी का दर्शन और आसान होगा। पवित्र गुफा से भैरो जी के मंदिर (भैरव घाटी) तक सिर्फ 3 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसके लिए पहल की है।मां वैष्णो देवी के भवन से भैरो मंदिर तक यात्री रोप-वे बनाया जाएगा। इस रोप-वे के सहारे श्रद्धालु सिर्फ 3 मिनट में भवन से उपर भैरो मंदिर तक पहुंच सकेंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एडिशनल सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि रोप-वे का किराया भी न्यूनतम रखा जाएगा। प्रति श्रद्धालु सिर्फ 100 रुपये किराया देना होगा।

 

वैष्णो देवी

 

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के ताराकोट मार्ग और मैटेरियल रोप-वे का उद्घाटन करेंगे। ताराकोट मार्ग के जरिये श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक पहुंचने में और आसानी होगी, तो दूसरी तरफ मैटेरियल रोप-वे के जरिये निर्माण सामग्री और खानपान की वस्तुएं उपर तक पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी।

 

गौरतलब है कि भैरो मंदिर के लिए यात्री रोपवे परियोजना का प्रायोगिक परीक्षण 25 मई से शुरू होगा। प्रायोगिक परीक्षण 15 जून तक चलेगा और इस दौरान सुरक्षा और आपात तंत्र सहित विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा। पहले आंशिक परीक्षण किया जा चुका है और यह सफल रहा है।

Related posts

क्या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है ब्लैक फंगस ? कैसे करें इससे बचाव, जानिए

pratiyush chaubey

क्योंकि ’किडनी पर किसी धर्म का ठप्पा नहीं होता…

Rahul srivastava

आरएसएस देशभक्तों का संगठन : राम नाईक

bharatkhabar