featured देश

Shivnath Express: नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई यात्री घायल नहीं

shivanth Shivnath Express: नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई यात्री घायल नहीं

Shivnath Express: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से कोई यात्री घायल नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें :-

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का राकेश टिकैत पर विवादित बयान, कहा- दो कौड़ी का आदमी, वीडियो वायरल

घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेलवे ट्रैक को खाली कराया जा रहा है। बताया जा रहा है ये ट्रेन पटरी से उतर गई जब वह नागपुर जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राहत ट्रेन रवाना हो गई है।

 

दो ट्रॉलियों के पांच पहिए पटरी से उतरे

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ यार्ड में तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर ट्रेन के इंजन के बगल में दो ट्रॉलियों के पांच पहिए पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के इतवारी जा रही थी। कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

अधिकारी ने कहा कि उन्हें भोजन और नाश्ता मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि गोंदिया और इतिवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि प्रभावित डिब्बों को हटा दिया गया और बाद में ट्रेन राजनांदगांव और इतवारी के लिए आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गई।

 

Related posts

सीएम रावत से यू.एन.डी.पी. के सदस्यों ने टीम लीडर जेकब जे. सिमोनसेन के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की

Rani Naqvi

शिक्षक दिवस: शिक्षा, क्षमा, करूणा शिक्षक को महान बनाता है- डॉ0 उर्मिला मोरल

Trinath Mishra

मोनालिसा ने इमरान हाशमी के सॉन्ग ‘लुट गए’ पर किया सेक्सी डांस, वीडियो हुआ वायरल

Pooja