featured देश बिज़नेस

जानिए क्यों आज दिल्ली में सीएनजी की सप्लाई रही बंद…

951387 untitled design 2021 07 14t103348.517 जानिए क्यों आज दिल्ली में सीएनजी की सप्लाई रही बंद...

 

राजधानी के दिल्लीवासियों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रहा क्योंकि राजधानी में आज सीएनजी की सप्लाई नहीं हुई ।

 

यह भी पढ़े

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती

 

इसके पीछे वजह है दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन, जिसने आज नेशनल कैपिटल में सीएनजी बिक्री बंद करने का ऐलान किया है। एसोसिएशन का गुस्सा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड पर फूटा है, उसका कहना है कि आईजीएल सीएनजी पंपों के बिजली के बिल की प्रतिपूर्ति यानी कि Reimbursement नहीं कर रहा है । इसी बात से नाराज होकर एसोसिएशन ने आज दिल्ली में CNG की सप्लाई को रोका है।

 

951387 untitled design 2021 07 14t103348.517 जानिए क्यों आज दिल्ली में सीएनजी की सप्लाई रही बंद...

सीएनजी पंपों को हुआ नुकसान

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के इस बंद होने से राजधानी के करीब 250 सीएनजी पंप प्रभावित होंगे। पंप डीलरों का कहना है कि बिजली बिल का भुगतान नहीं होने से उन्हें हर दिन भारी नुकसान हो रहा है। आपको बता दें कि पंपों पर सीएनजी भरने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर में बिजली की काफी खपत होती है। दिल्ली में इस बिजली बिल का भुगतान आईजीएल को करना है। लेकिन आईजीएल लंबे समय से इसका भुगतान नहीं कर रहा है। जिसका खामियाजा डीलरों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सीएनजी की बिक्री पर रोक लगाने का ऐलान किया है।

 

cng

आईजीएल ने वादा नहीं किया पूरा

इस समस्या के समाधान के लिए एसोसिएशन की ओर से लगातार मांग की जा रही है और मार्च 2022 में आईजीएल के साथ बैठक भी की गई थी। बिजली बिल की प्रतिपूर्ति को लेकर काफी चर्चा हुई थी। बैठक के बाद डीलरों को आश्वासन दिया गया कि एक माह में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक मामला पेंडिंग है। इससे डीलर्स एसोसिएशन में रोष है।

Related posts

नेशनल हेराल्ड : राहुल-सोनिया की बढ़ सकती है मुश्किलें, जारी रहेगी आयकर जांच, SC का आदेश

mahesh yadav

मोदी अगर दुबारा सत्ता में वापस नहीं आये तो भारत 50 साल पीछे चले जायेगा: निर्मला सीतारमन

bharatkhabar

महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहते हैं शिवपाल सिंह यादव!

mahesh yadav